scorecardresearch
 

खोई चीज खोज निकालेंगे ये प्रोडक्ट, Apple AirTag जैसे हैं फीचर, शुरुआती कीमत 200 रुपये से भी कम

Apple AirTag Cheap Alternative: ऐपल एयरटैग जैसे फीचर वाले कई सस्ते प्रोडक्ट्स बाजार में मौजूद हैं. 200 रुपये से कम की शुरुआती कीमत पर आने वाले यह प्रोडक्ट्स एयरटैग जैसी क्वालिटी तो शायद ना दें, लेकिन कई फीचर्स आपको जरूर देते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Bluetooth tracker
Bluetooth tracker
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AirTag की कीमत 3190 रुपये है
  • 200 रुपये से भी कम में मिल रहे ब्लूटूथ ट्रैकर
  • ट्रैकिंग के साथ मिलते हैं कई और फीचर

Apple ने पिछले साल अपना AirTag लॉन्च किया था. यह ब्रांड का ट्रैकिंग डिवाइस है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी जरूरी चीज को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं. मसलन इसका इस्तेमाल कार की चाबी या घर की चाबी में छल्ले की तरह किया जा सकता है, जिससे यूजर्स इन्हें आसानी से खोज सकते हैं.

Advertisement

हालांकि, ऐपल का यह प्रोडक्ट 3,190 रुपये का आता है. इस ट्रैकर के लिए बहुत से लोग तीन हजार रुपये खर्च नहीं करना चाहते हैं. बाजार में आपको इसके कई सस्ते अल्टरनेटिव मिल सकते हैं. आइए जानते हैं इनकी डिटेल्स. 

Vaya Lynk - Bluetooth Tracker

यह ब्लूटूथ ट्रैकर कई फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको फोन फाइंडर, SOS अलर्ट, नोटिफिकेशन फोन कैमरा सेल्फी कंट्रोल, आइटम के अलग होने का नोटिफिकेशन जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, जो इसे एक बेहतरीन अल्टरनेटिव बनाते हैं.

यह डिवाइस रिप्लेसेबल बैटरी और एंटी थेफ्ट फीचर के साथ आता है. इसकी कीमत 1590 रुपये है और आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं. कम कीमत में यह आइटम अच्छा ऑप्शन बन सकता है.  

Digitek DTK 001

इस प्रोडक्ट की कीमत काफी कम है, इसलिए हमें इसमें सीमित फीचर्स भी मिलते हैं. Digitek DTK 001 को आप की-ट्रैकर, वॉलेट ट्रैकर, फोन ट्रैकर, फोटो लेने के लिए और बच्चों को ट्रैक करने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

Advertisement

इसमें रिमोट शटर एक्सेस मिलता है. डिवाइस Android और iOS दोनों के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. इसकी कीमत 444 रुपये है. आप इसे Amazon से खरीद सकते हैं. इसमें जीपीएस लोकेटर भी मिलता है. 

CORMAXX

CORMAXX का ब्लूटूथ ट्रैकर इस तरह का सबसे अफोर्डेबल डिवाइस है. जीपीएस लोकेटर, एंटी थेफ्ट अलार्म समेत कई फीचर्स के साथ आने वाले इस डिवाइस की कीमत महज 199 रुपये है. यानी 200 रुपये से कम में आपको यह प्रोडक्ट मिल जाएगा.

कंपनी के मुताबिक, इस डिवइस में वन टच फाइंडर, लोकेशन लुक अप, स्मार्ट रिमाइंडर, टू-वे अलार्म जैसे फीचर मिलते हैं. यानी आपको 200 रुपये से भी कम में ऐपल के AirTag जैसे फीचर वाला डिवाइस मिल सकता है.

Advertisement
Advertisement