scorecardresearch
 

खो गया था महिला का कुत्ता, Apple के इस डिवाइस ने की खोजने में मदद, जानें कैसे करता है काम

Apple का ट्रैकिंग डिवाइस Airtag काफी काम है. इसकी मदद से खोई हुई चीजों को खोजा सकता है. अब एक नई रिपोर्ट में बताया गया है कि Apple AirTag की मदद से एक महिला को अपने कुत्ते खोजने में मदद मिली. इसके बारे में पूरी जानकारी यहां पर बता रहे हैं.

Advertisement
X
Airtag की मदद से डॉगी मिल गया (फोटो-प्रतीकात्मक)
Airtag की मदद से डॉगी मिल गया (फोटो-प्रतीकात्मक)

Apple के प्रोडक्ट की मदद से कई लोगों को अपनी चीजों को खोजने में मदद मिलती है. Apple का AirTag इसमें काफी ज्यादा काम आता है. अब एक और नई रिपोर्ट इसको लेकर आई है. इसमें बताया गया है कि Apple के AirTag की मदद से एक महिला को अपने कुत्ते को खोजने में मदद मिली. 

Advertisement

AppleInsider की एक रिपोर्ट के अनुसार, फ्लोरिडा में कुत्ते के भाग जाने के एक घंटे बाद उसकी मालिक डेनिस को इसके बारे में पता चला. गायब होने को लेकर उन्होंने कहा कि वो कचड़ा फेंकने गई थीं तब शायद उनका कुत्ता बाहर भाग गया.

कुत्ते के कॉलर पर था एयरटैग

इसके बाद वो काफी ज्यादा चिंतित हो गई. लेकिन उन्हें याद आया कि कुत्ते के कॉलर पर उन्होंने AirTag लगाया था. ऐपल का ये AirTag GPS ट्रैकर के साथ आता है. उन्होंने जब इसको ट्रैक किया तो उनका कुत्ता घर से 20 मिनट की दूरी पर था. उनका डॉगी एक एनिमल शेल्टर में था. 

पहले भी ये डिवाइस आ चुका है काम

आपको बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब Apple के AirTag की मदद से किसी को खोजा गया है. इस डिवाइस को इस मकसद से ही तैयार किया गया था. हाल ही में Apple AirTag की मदद से चोरी हुए कार के बारे में भी पता लगाया गया था. 

Advertisement

एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल जून में ट्रैकिंग डिवाइस की वजह से कनाडा में व्यक्ति को चोरी हुई रेंज रोवर मिल गई. SUV के मालिक ने उसमें तीन एयरटैग को अटैच किया था. जिसकी वजह से आसानी से कार को ट्रैक कर लिया गया है. 

इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने कार को बरामद कर लिया. उससे पहले भी गाड़ी की चोरी हो चुकी थी. इस वजह से उन्होंने दूसरी गाड़ी के साथ तीन एयरटैग को अटैच कर दिया था. पहली गाड़ी में एक एयरटैग था जिसे चोर ने हटा दिया था. 

 

Advertisement
Advertisement