Apple यूजर्स अपने ड्राइविंग लाइसेंस और स्टेट आईडी को फोन में ही रख सकेंगे. कंपनी ने डिजी लॉकर जैसा फीचर जारी किया है, जो फिलहाल अमेरिकी राज्य एरिज़ोना (Arizona) में उपलब्ध है. बुधवार को ऐपल ने एक प्रेस रिलीज जारी कर इस फीचर की जानकारी दी है. एरिज़ोना के नागरिक बेहतर एक्सपीरियंस के लिए अपने ड्राइविंग लाइसेंस या स्टेट आईडी को वॉलेट में ऐड कर सकते हैं. वह अपने आईफोन या ऐपल वॉच को टैप करके सिक्योर और बिना किसी दिक्कत से सिक्योरिटी पॉइंट पर अपने दस्तावेज शो कर सकेंगे.
ऐपल पे और ऐप वॉलेट के वॉइस प्रेसिडेंट Jennifer Bailey ने बताया, 'हम पहली बार ड्राइवर्स के लाइसेंस और स्टेट आईडी को एरिज़ोना के लिए वॉलेट में जोड़ रहे हैं और एरिज़ोना के रहने वालों को यात्रा के दौरान अपनी आईडी दिखाने का आसान, सुरक्षित और प्राइवेट तरीका मुहैया करा रहे हैं. यूजर्स सिर्फ आईफोन या ऐपल वॉच पर टैप करके अपनी आईडी शो कर सकेंगे.'
उन्होंने बताया कि हम दूसरे राज्यों और TSA (Transport Security Administration) के साथ भी काम करना चाहते हैं, जिससे पूरे अमेरिका में आईडी को वॉलेट से जोड़ा जा सके. एरिज़ोना के अलावा कई और राज्यों में भी यह सुविधा जल्द ही मिलने लगेगी. ऐपल के मुताबिक, ड्राइवर लाइसेंस या स्टेट आईडी को आसानी से कुछ स्टेप में वॉलेट से जोड़ा जा सकता है.
इसके लिए एरिज़ोना के लोगों को अपने आईफोन के वॉलेट में जाकर + के बटन पर टैप करना होगा, जो ऊपर की ओर मौजूद होगा. इसके बाद यूजर्स को ड्राइवर्स लाइसेंस या स्टेट आईडी का ऑप्शन मिलेगा, जिसे सलेक्ट करना होगा. इसके बाद यूजर्स को ऑन-स्क्रीन इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा, जिससे सेटअप स्टार्ट होगा और वेरिफिकेशन का प्रॉसेसे पूरा करना होगा.
यूजर्स को इस प्रॉसेस के दौरान अपनी आईडेंटिटी भी कन्फर्म करनी होगी. इसके लिए यूजर्स को सेल्फी लेनी होगी और लाइसेंस के फ्रंट व रियर साइड को स्कैन करना होगा. फ्रॉड से बचने के लिए यूजर्स को कुछ फेस और हेड मूवमेंट करने होंगे.
ऐपल की मानें तो ड्राइवर लाइसेंस या स्टेट आईडी को वॉलेट से जोड़ने का वेरिफिकेशन और अप्रूवल राज्य की जिम्मेदारी होगी.आईडी ऐड होने के बाद यूजर्स को सिक्योरिटी चेक पॉइंट्स पर ऐपल वॉच या आईफोन की मदद से अपने डॉक्यूमेंट्स प्रजेंट कर सकेंगे.