scorecardresearch
 

ऐपल ने शाओमी को किया पीछे, पाया नंबर-2 का स्थान, नंबर-1 पर कौन?

ऐपल ने एक बार फिर से ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. हाल के समय में शाओमी ने ऐपल को ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट दूसरे नंबर से धकेल कर तीसरे नंबर पर कर दिया था.

Advertisement
X
Photo for representation
Photo for representation
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐपल एक बार फिर से स्मार्टफोन की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी!
  • Xiaomi अब दो से खिसक कर तीन नंबर पर चली गई है

अमेरिकी टेक कंपनी ऐपल ने ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में शाओमी को पीछे छोड़ दिया है. एक बार फिर से ऐपल दूसरे नंबर पर आ गया है. कुछ महीने पहले ही चीनी स्मार्टफोन मेकर शाओमी ने ऐपल को दूसरे नंबर से हटा कर अपना कर अपना कब्जा जमाया था. 

Advertisement

इंटरनेशनल डेटा कॉर्पोरेशन (IDC) के आंकड़ों के मुताबिक ऐपल ने तीसरी तिमाही में 50.4 मिलियन युनिट्स बेचे हैं. इसी के बदौलत कंपनी ने शाओमी को धकेल कर दूसरे नंबर पर खुद को बना लिया है. 

जुलाई से सितंबर आखिर तक ऐपल ने काफी स्मार्टफोन्स बेचे हैं. हाल ही में iPhone 13 सीरीज लॉन्च किए गए हैं. हालांकि अभी iPhone 13 सीरीज की बिक्री भारत में इतनी ज्यादा नहीं हो  रही है.

चूंकि iPhone 13 की बिक्री थोड़ी लेट से हुई और ऐसे में पुराने आईफोन काफी बिके हैं. खास तौर पर ऐपल के लिए तीसरी तिमाही अच्छी रही है और ये स्पाइक जो देखने को मिला है वो पुराने आईफोन की बिक्री की वजह से ही है. 

गौरतलब है कि अब ऐपल के पास 15.2% मार्केट शेयर है. कंपनी ने इस बार 20.8% इयर ऑन इयर ग्रोथ दर्ज की है. इस दौरान चीनी स्मार्टफोन मेकर ने स्मार्टफोन शिपमेंट में 4.6% की गिरावट दर्ज की है 

Advertisement


2021 की तीसरी तिमाही में शाओमी ने भले ही गिरावट दर्ज  की है, लेकिन अभी भी कंपनी का मार्केट शेयर 13.6% बना हुआ है. दूसरे नंबर पर ऐपल के आने के बाद अब शाओमी तीसरे नंबर की कंपनी है. 

नंबर-1 की बात करें तो यहां सैमसंग ने बादशाहद बरकरार रखी है. 69 मिलियन ग्लोबल शिपमेंटके साथ सैमसंग दुनिया की नंबर-1 स्मार्टफोन ब्रांड है. इस कंपनी का ग्लोबल मार्केट शेयर 20.8%  का है. 

स्मार्टफोन ग्लोबल शिपमेंट के मामले में चौथे नंबर पर चीनी स्मार्टफोन मेकर वीवो है, जबकि पांचवे नंबर पर ओपो है.  हालांकि दोनों ही एक ही पेरेंट कंपनी के अंदर आते हैं. दोनों ही कंपनियों के ग्लोबल शिपमेंट में ज्यादा फर्क भी नहीं है. 

वीवो की बात करें तो इस कंपनी ने 33.3 मिलियन डिवाइस बेचे हैं, जबकि ओपो ने 33.2 मिलियन डिवाइस बेचे हैं. ओवरऑल स्मार्टफोन शिपमेंट की बात करें तो इस क्वॉर्टर में टोटल 331.2 मिलियन स्मार्टफोन्स बेचे गए है. 

 

Advertisement
Advertisement