Apple iPhone 13 Event Updates: ऐपल इवेंट का लगातार अपडेट्स, हर मिनट आपके पास, आसान शब्दों में. iPhone 13 से लेकर Apple Watch Series 7 में क्या खास दिया जा रहा है, सबकुछ बताएंगे इस लाइव ब्लॉग के जरिए. बने रहें हमारे साथ. iPhone 13 क्या इस बार ऐपल फैंस को निराश करेगा या एक बार फिर से iPhone अपना कमाल दिखा पाएगा
ऐपल इवेंट खत्म हो चुका है, कंपनी ने iPhone 13 सीरीज के अलावा iPad Mini और iPad 2021 भी लॉन्च किया है. इसके अलावा Apple Watch Series 7 भी लॉन्च की गई है. इन सभी प्रोडक्ट्स के बारे में विस्तार से आप हमारी वेबसाइट पर पढ़ और देख सकते हैं.
आज के ऐपल इवेंट में ये प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं...
iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max
iPhone 13 Mini, Phone 13 Mini
Apple Watch Series 7
iPad Mini
iPad 2021
iPhone 13 Pro की कीमत 1099 डॉलर से शुरू है. बिक्री 24 सितंबर से शुरू होगी. आज टोटल चार नए आईफोन लॉन्च किए गए हैं.
पिछले जेनेरेशन आईफोन के मुकाबले इन आईफोन में ज्यादा बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी के मुताबिक iPhone 13 Pro को फुल चार्ज करके एक दिन चला सकते हैं. कितने पावर की बैटरी है ये कंपनी ने नहीं बताया है. पहले भी नहीं बताया जाता था.
ऐपल इवेंट में कहा गया कि आने वाले समय में फिल्म मेकर्स iPhone 13 Pro से फिल्म बनाएंगे. मजाक से हट कर, ऐसा मुमकिन नहीं है. लेकिन छोटे मोटे फिल्म मेकर्स के लिए ये अच्छा ऑप्शन हो सकता है.
iPhone 13 Pro को प्रो ग्रेड वीडियो रिकॉर्ड करने के लायक बनाया गया है.
iPhone 13 से मैक्रो फोटॉग्रफी की जा सकती है. तीन कैमरे हैं जिनमें एक मैक्रो, अल्ट्रा वाइड और टेलीफोटो लेंस दिया गया है. बोके इफेक्ट ज्यादातर सॉफ्टवेयर के जरिए ही क्रिएट किया जाएगा.
इस बार कंपनी ने गेमिंग पर खास तौर पर फोकस रखा है. डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर तक में कंपनी ने गेमिंग के लिहाज से काफी कुछ रखा है ताकि गेमिंग एक्स्पीरिएंस पहले से ज्यादा स्मूद मिल सके.
iPhone 13 Pro में प्रो मोशन डिस्प्ले दिया गया है इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. हालांकि प्रो मोशन सिर्फ एक नाम है, डिस्प्ले पैनल के लिए कंपनी ने ओलेड ही यूज किया है.
ऐपल के मुताबिक iPhone 13 Pro में किसी भी स्मार्टफोन से ज्यादा फास्ट ग्राफिक्स दिया गया है.
iPhone 13 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. टिम कुक ने इसे अब तक का बेस्ट iPhone बताा है. हमेशा की तरह...
जाहिर है, इस नया आईफोन है तो कैमरा भी पिछले वेरिएंट से बेहतर होगा. ये कितना बेहतर है रिव्यू के बाद ही बता पाएंगे...
इस बार कंपनी ने कैमरा में कुछ नया किया है और सिनेमैटिक मोड दिया गया है. सब्जेक्ट का फोकस वीडियो के दौरान चेंज कर सकते हैं और इसके जरिए डॉल्बी विजन में रिकॉर्ड कर सकते हैं.
नए आईफोन में नया प्रोसेसर दिया गया है और पहले से ज्यादा डिस्प्ले ब्राइटनेस है.
पुराने डिजाइन के साथ कंपनी ने iPhone 13 लॉन्च कर दिया है.
ऐपल वॉच के नए एडिशन में फिटनेस को लेकर ज्यादा फोकस रखा गया है. फिटनेस प्लस सब्सक्रिप्शन लेने पर आपको कई तरह के ट्रेनिंग प्रोग्राम भी मिलेंगे.
उम्मीद थी की इस बार ऐपल वॉच में ब्लड प्रेशर मॉनिटर दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
Apple Watch Series में कम से कम बेजल्स का यूज किया गया है. शेप में भी थोड़े बदलाव हैं और राउंडेड कॉर्नर दिए गए हैं. ये पहले से 70% ब्राइट भी है और यूजर इंटरफेस भी पहले से आसान बनाया गया है. बटन को पहले से बड़ा रखा गया है ताकि इसे यूज करना आसान हो सके.
टिम कुक ऐपल वॉच के बारे में बता रहे हैं. इस बार कई नए बदलाव देखने को मिलने वाले हैं.
Apple ने iPad Mini पेश किया है. इसमें यूएसबी टाइप सी सपोर्ट दिया गया है. नए आईपैड में 5जी सपोर्ट दिया गया है और इसके साथ कंपनी ने नए कलर वेरिएंट्स पेश किए हैं. इसके साथ कंपनी ने न्यू जेनेरेशन ऐपल पेंसिल के बारे में भी बाताया है.
नए आईपैड की कीमत 329 डॉलर है. अमेरिका में इसके लिए आज से ही प्री बुकिंग की जा सकती है.
ऐपल एक नया आईपैड लेकर आ रहा है जिसमें A13 BIONIC प्रोसेसर दिया गया है. पिछले आईपैड के मुकाबले ये काफी फास्ट होगा.
इस इवेंट में ऐपल टीवी प्लस के बाद अब कंपनी आईपैड लॉन्च कर रही है. iPad OS के पावरफुल फीचर्स के बारे में बताया जा रहा है. लेकिन लोगों की ज्यादा दिलचस्पी नए आईफोन में है...
टिम कुक स्टेज पर हैं और ऐपल इवेंट शुरू हो चुका है. शुरुआत में कंपनी के बारे में बताएंगे. इवेंट कैलिफोर्निया में हो रहा है. ऐपल टीवी प्लस के साथ इवेंट की शुरुआत...
ऐपल इवेंट की पूरी कवरेज आप यहां आसान शब्दों में पढ़ सकते हैं. iPhone 13 से ऐपल वॉच के हर फीचर्स के बारे में अब से कुछ देर में बताएंगे...
iPhone 13 सीरीज में कुछ ऐसे फीचर्स भी मिलेंगे जो एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में काफी पहले से मिलते आए हैं.
इवेंट की शुरुआत होने वाली है. कंपनी के सीईओ टिम कुक स्टेज पर आएंगे. iPhone 13 को अब तक बेस्ट iPhone बताएंगे. लेकिन रेंडर देख कर ऐसा लग रहा है इस बार भी ऐपल फैंस निराश ही होने वाले हैं. बहरहाल, देखिए अब होता क्या है.