scorecardresearch
 

कितनी है Apple के CEO Tim Cook की सैलरी? कंपनी ने किया खुलासा, साल 2023 में हुई इतनी कमाई

Apple CEO Tim Cook Salary: कई बार सवाल आता है कि दुनिया की टॉप कंपनियों के CEO की कमाई कितनी होगी. लोग इस बारे में इंटरनेट पर भी सर्च करते हैं. हर साल की तरह ऐपल ने इस साल भी अपने CEO और दूसरे टॉप एक्जीक्यूटिव्स की कमाई की जानकारी दी है. आइए जानते हैं इन्हें साल में कितने पैसे कंपनी से मिलते हैं.

Advertisement
X
Apple CEO Tim Cook को कितनी मिलती है सैलरी?
Apple CEO Tim Cook को कितनी मिलती है सैलरी?

Apple CEO Tim Cook की सैलरी कितनी है. वो साल में कितना कमाते हैं. इसके बारे में बहुत से लोग इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं. हालांकि, कंपनी हर साल अपने CEO की कमाई का आंकड़ा जारी करती है. ऐपल के सीईओ टिम कुक ने साल 2023 में बहुत पैसे कमाए हैं, लेकिन उनकी ये कमाई साल 2022 की तुलना में कम है. 

Advertisement

दिग्गज टेक कंपनी की मानें, तो कुक ने साल 2023 में 6.32 करोड़ डॉलर (लगभग 523.75 करोड़ रुपये) कमाए हैं. हालांकि, साल 2022 में उन्होंने 9.94 करोड़ डॉलर कमाए थे. ये उनकी कमाई है. उनकी सैलरी इतनी नहीं है. आइए जानते हैं इसकी पूरी डिटेल. 

साल 2022 से कम हुई 2023 में कमाई

कंपनी की ओर से जारी स्टेटमेंट में बताया गया है कि कुक ने साल 2023 के लिए अपने कंपनसेशन को साल 2022 के मुकाबले 40 परसेंट कम करने का टार्गेट रखा था. हालांकि, उनकी सलाना कमाई उनके टार्गेट से ज्यादा है. कुक के सैलरी कंपोनेंट पर नजर डाले, तो उनकी सैलरी 30 लाख डॉलर है. 

ये भी पढ़ें- Apple Vision Pro पर कैसे चलेगा मैसेजिंग ऐप? सामने आया वीडियो, सेंड कर सकेंगे Text, स्टिकर और वीडियो

इसके अलावा 46,970,283 डॉलर की कमाई उन्हें स्टॉक अवॉर्ड के रूप में मिली है. उन्हें 10,713,450 डॉलर का नॉन-इक्विटी इंसेंटिव और 2,526,112 डॉलर का एडिशनल कंपनसेशन मिला है. साल 2022 के मुकाबले उनकी आय में 36 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है. 

Advertisement

क्या है कंपनी का कहना?

ऐपल ने अपनी प्रॉक्सी फाइलिंग में बताया है, 'साल 2023 में हमारे CEO का ऐनुअल कंपनसेशन (साल में कर्मचारी को कंपनी से मिले पैसे) 63,209,845 डॉलर रहा है. वहीं कर्मचारियों का मीडियन कंपनसेशन 94,118 डॉलर रहा है.' कंपनी ने बताया कि ऐपल के CEO और मीडियन कर्मचारियों की पेमेंट का रेशियो 672 और 1 का है. 

ये भी पढ़ें- Apple iPhone 14 पर जबरदस्त डिस्काउंट, Amazon से Flipkart तक, मिल रहे कई ऑफर

इसके अलावा कंपनी ने अपनी रिपोर्ट में सबसे ज्यादा कमाई वाले कर्मचारियों की भी जानकारी दी है. इस लिस्ट में CFO Luca Maestri शामिल हैं, जिनकी सालाना आमदनी 26,935,883 डॉलर है. वहीं जनरल काउंस और सेक्रेटरी केट ऐडम का ऐनुअल कंपनसेशन (साल में कर्मचारी को कंपनी से मिले पैसे) 26,941,705 डॉलर है.

Live TV

Advertisement
Advertisement