Apple CEO टिम कुक (Tim Cook) ने तमिलनाडु के एक स्टूडेंट की खींची फोटोज शेयर की है. तमिलनाडु के स्टूडेंट ने iPhone 13 Mini से कई फोटोज क्लिक की हैं, जिसे टिक कुक ने शेयर किया है. इन फोटोज में तमिलनाडु और वहां से लोगों के विभिन्न पक्षों को दिखाया गया है, जिन्हें Egmore Museum में Chennai Photo Biennale के लिए शोकेस किया गया है. 'ए लैंड ऑफ स्टोरीज' सीरीज की ये फोटोज एग्जीबिशन में उपलब्ध हैं. यह इवेंट 17 अप्रैल तक चलेगा.
टिम कुक ने इन फोटोज को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है और भारतीय बच्चे की तारीफ की है. उन्होंने लिखा, 'तमिलनाडु के फोर्टी हाई स्कूल के स्टूडेंट ने iPhone 13 Mini से अपनी कम्यूनिटी के वाइब्रेंस को तस्वीरों में कैद किया है. अब इनका काम Egmore Museum के Chennai Photo Biennale में शोकेस किया जाएगा.'
इवेंट आर्गेनाइजर्स ने बताया कि तमिलनाडु अन्नत कहानियों की धरती है. उन्होंने बताया,'यहां भिन्न-भिन्न लोग, खाना-पान, लैंडस्कैप, आर्किटेक्चर और क्लचर मौजूद हैं. तस्वीरों के जरिए तमिलनाडु को एक्सप्लोर करना बड़ा ही बेहतरीन तरीका है.' इवेंट की वेबसाइट पर बच्चों को हाईलाइट किया गया है. यहां उनकी क्लिक की हुई तस्वीरें भी मौजूद हैं.
Apple का iPhone 13 Mini एक कॉम्पैक्ट फोन है. यह आईफोन कॉम्पैक्ट साइज और दमदार परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसमें 5.4-inch की स्क्रीन दी गई है. फोन में 12MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसकी मदद से आप 40Kbps की स्पीड से 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. इसका बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट 69,900 रुपये में आता है. आईफोन 13 मिनी को आप 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकते हैं. यह हैंडसेट इंडिया आईस्टोर पर डिस्काउंट के साथ मिल रहा है. इसे 6 कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है.