scorecardresearch
 

Apple को-फाउंडर Steve Wozniak को आया स्ट्रोक, हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती

Steve Wozniak Apple: ऐपल को-फाउंडर स्टीव वोज्निएक की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो उन्हें स्ट्रोक आया था. वोज्निएक के बारे में कम ही लोग जानते हैं, लेकिन उनसे जुड़े हुए कई किस्से हैं. स्टीव जॉब्स के साथ मिलकर उन्होंने इस कंपनी की शुरुआत एक गराज में की थी. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Steve Wozniak अस्पताल में हुए भर्ती
Steve Wozniak अस्पताल में हुए भर्ती

ऐपल को-फाउंडर Steve Wozniak को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. उन्हें मेक्सिको सिटी में स्ट्रोक आने के बाद भर्ती किया गया है. रिपोर्ट्स की मानें, तो 73 साल के Steve Wozniak मेक्सिको में World Business Forum इवेंट में शामिल हुए थे, जहां बुधवार को उन्हें स्ट्रोक आया.

Advertisement

हालांकि, इस मामले में इवेंट ऑर्गेनाइजर्स की ओर से अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है. बता दें कि Steve Jobs के साथ Steve Wozniak ने साल 1976 में ऐपल की स्थापना की थी. वर्ल्ड बिजनेस फोरम में मेक्सिको के लोकल समयानुसार शाम 4.20 बजे स्टीव बोलने वाले थे. 

क्या है वोज्निएक का रोल?

ऐपल की सफलता में Wozniak का बड़ा रोल है. उनके बिना ये शायद संभव नहीं हो पाता. स्टीव वोज्निएक अपने इनोवेटिव डिजाइन और फंक्शनल कंज्यूमर्स इलेक्ट्रॉनिक्स के लिए जाने जाते हैं. iPhone की बात करें या फिर Mac की ऐपल के तमाम प्रोडक्ट्स में वोज्निएक की टेक्निकल पावर्स नजर आती हैं. 

ये भी पढ़ें- नए Apple MacBook Pro लॉन्च, M3 चिपसेट के साथ मिलेगी जबरदस्त बैटरी, इतनी है कीमत

Steve Wozniak का जन्म 1950 में कैलिफोर्निया के सैन जोस में हुआ था. शुरुआत से ही उनकी रूचि इलेक्ट्रॉनिक्स में थी. उन्होंने महज 11 साल की उम्र में अपना पहला कम्प्यूटर तैयार किया था. उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्केले से की. 

Advertisement

कैसे शुरू हुआ सफर?

साल 1975 में वोज्निएक और उनके दोस्त स्टीव जॉब्स ने ऐपल कम्प्यूटर्स की शुरुआत की. वोज्निएक ने ऐपल I और ऐपल II को डिजाइन किया, जो कंपनी के पहले सफल पर्नसल कम्प्यूटर थे. साल 1987 में वो ऐपल से अलग हो गए और उन्होंने Wheels Of Zeus की स्थापना की.

ये भी पढ़ें- बिना खून निकाले ही क्या Apple Watch में मिलेगा शुगर टेस्ट करने का फीचर?

ये कंपनी एजुकेशनल सॉफ्टवेयर डेवलप करती थी और बेचती थी. उन्होंने इसके अलावा तमाम यूनिवर्सिटीज में पढ़ाया भी है. कम्प्यूटर इंडस्ट्री में अपने योगदान के लिए स्टीव वोज्निएक को कई अवॉर्ड भी मिले हैं. वे नेशनल इन्वेंटर्स हाल ऑफ फ्रेम और कैलिफोर्निया हाल ऑफ फ्रेम के सदस्य भी हैं.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement