scorecardresearch
 

Apple Days Sale: सस्ते में मिल रहा iPhone 15, MacBook Air और बहुत कुछ, यहां पर है ऑफर

Apple Days Sale: Holi से पहले ऐपल के प्रोडक्ट्स खरीदने का शानदार मौका है. विजय सेल्स ने Apple Days Sale का ऐलान कर दिया है, जिसका फायदा उठाकर आप iPhone, MacBook Air, Apple Watch और दूसरे प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में बैंक ऑफर और एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है. आइए जानते हैं इस सेल की डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट
iPhone 15 पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट

ऐपल फैंस के लिए अच्छी खबर है. नया iPhone खरीदने की प्लानिंग कर रहे हों या फिर MacBook, आपको आकर्षक ऑफर मिलेगा. दरअसल, Vijay Sales ने एक बार फिर Apple Days Sale का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप ब्रांड के तमाम डिवाइसेस को सस्ते में खरीद सकते हैं. 

Advertisement

16 मार्च से शुरू हुई इस सेल में आप iPhone, MacBooks, iPads, Apple Watch, एयरपॉड्स और ऐपल केयर प्लस को आकर्षक कीमत पर खरीद सकेंगे. ये सेल 24 मार्च तक चलेगी. इसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और स्टोर से दोनों से एक्सेस कर सकते हैं. 

अगर आपके पास HDFC बैंक कार्ड है, तो इंस्टैंट डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं. इस सेल में 5000 रुपये का डिस्काउंट HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है. इसके अलावा आप 10 हजार रुपये तक का एक्सचेंज बोनस हासिल कर सकते हैं. आइए जानते हैं सेल की खास बातें. 

यह भी पढ़ें: सस्ते एंड्रॉयड फोन में मिलेगा iPhone जैसा फीचर, Google की बड़ी तैयारी

iPhone 15 सीरीज पर ऑफर 

Apple Days Sale में आप लेटेस्ट iPhones को सस्ते में खरीद सकते हैं. सेल में iPhone 15 Pro का 1TB स्टोरेज वेरिएंट 1,62,990 रुपये में मिल रहा है, जिसकी कीमत 1,84,900 रुपये है. HDFC कार्ड यूज करने पर आपको 3 हजार रुपये का एक्स्ट्रा डिस्काउंट मिलेगा. 

Advertisement

वहीं iPhone 15 की बात करें, तो इसे आप 70,490 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. जबकि iPhone 15 Plus को आप 79,820 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. इन पर 4000 रुपये का एडिशनल बैंक डिस्काउंट मिल रहा है. इसके बाद फोन की शुरुआती कीमत 66,490 रुपये हो जाती है. 

iPad पर भी है ऑफर 

ऐपल डेज सेल में iPad 9th Gen को आप 25,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट है. वहीं iPad 10th Gen को आप 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 33,430 रुपये में खरीद सकेंगे. iPad Air 5th Gen को आप 50,680 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर भी 4000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज में लॉन्च होंगे 5 फोन, कीमत से लेकर फीचर्स तक लीक हुईं डिटेल्स

मैकबुक की बात करें, तो M3 चिप वाले MacBook Air को आप 1,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 5000 रुपये का बैंक डिस्काउंट है. M1 चिपसेट वाले वेरिएंट को डिस्काउंट के बाद 74,900 रुपये में खरीद सकेंगे. जबकि M2 चिपसेट वाले MacBook Air को आप 84,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 

ऐपल वॉच सीरीज 9 को आप डिस्काउंट के बाद 36,310 रुपये में खरीद सकते हैं. इस पर 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Apple Watch Series SE 2nd Gen को सेल से 25,690 रुपये में खरीद सकते हैं. Apple Watch Series Ultra पर भी ऑफर मिल रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement