scorecardresearch
 

Navratri पर ऐपल का तोहफा, शुरू हो रही दिवाली सेल, iPhone पर मिलेंगे खास ऑफर्स

Apple Diwali Sale: फ्लिपकार्ट और ऐमेजॉन पर चल रही सेल में आईफोन नहीं खरीद पाए हैं, तो एक मौका अभी और मिल सकता है. ऐपल दिवाली सेल अगले हफ्ते शुरू होने वाली है. इस सेल में आपको बैंक ऑफर के साथ फ्री एक्सेसरीज भी मिल सकती हैं. ऐपल ने सेल को लेकर ज्यादा जानकारी अभी लाइव नहीं की है.

Advertisement
X
Apple Diwali Sale में मिलेंगे कई खास ऑफर्स
Apple Diwali Sale में मिलेंगे कई खास ऑफर्स

Amazon और Flipkart पर सेल चल रही है और अब Apple भी नई सेल लेकर आ रहा है. ऐपल ने दिवाली सेल का ऐलान कर दिया है. ये सेल ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी. कंपनी ने कन्फर्म किया है कि सेल 26 सितंबर यानी नवरात्रि के पहले दिन से शुरू हो रही है. हालांकि, कंपनी ने किसी डील को रिवील नहीं किया है.

Advertisement

नवरात्रि की शुरुआत अगले हफ्ते 26 तारीख से हो रही है. ऐपल की मानें तो इसमें कंज्यूमर्स को कुछ लिमिटेड पीरियड ऑफर्स भी मिलेंगे. संभवतः कंपनी आईफोन्स की खरीद पर आपको फ्री गिफ्ट दे सकती है. ये गिफ्ट क्या होंगे, इसकी जानकारी अभी नहीं आई है.

मिल सकते हैं फ्री गिफ्ट्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 13 और iPhone 13 Mini पर फ्री एयरपॉड्स मिल सकते हैं. पिछले साल कंपनी ने iPhone 12 और इसके मिनी वर्जन पर फ्री AirPods ऑफर किए थे. ऐसे ही ऑफर्स साल 2020 में भी देखने को मिले थे. 

कंपनी ने iPhone 11 सीरीज के साथ भी फेस्टिव सीजन ऑफर दिया था. इसलिए उम्मीद है कि ब्रांड इस बार भी ऐसा ही कर सकता है. हाल में ही iPhone 14 सीरीज लॉन्च हुई है, लेकिन सेल में इस पर कोई विशेष ऑफर मिलने के चांस कम हैं. दिवाली सेल में ऐपल किस आईफोन पर डिस्काउंट देगा इसकी जानकारी नहीं है.

Advertisement

iPhone 13 सीरीज पर मिल रहा डिस्काउंट 

ऐपल ने हाल में ही iPhone 13 सीरीज की कीमत घटाई है, इसलिए फ्लैट डिस्काउंट शायद नहीं मिले. हां, आपको बैंक ऑफर्स देखने को मिल सकते हैं. किसी बैंक के कार्ड के साथ आपको ठीक-ठाक डिस्काउंट इस सेल में दिया जा सकता है.

फिलहाल iPhone 13 की कीमत 69,900 रुपये है और Flipkart Sale में यह फोन 50 हजार रुपये तक की कीमत पर बिका है. वहीं कुछ वक्त के लिए तो ये फोन 48 हजार रुपये तक की कीमत पर आया था.

हालांकि, ये एक लिमिटेड पीरियड ऑफर था, जो कुछ ही लोगों को मिली. थोड़े ही देर में इस स्मार्टफोन की कीमत 56,990 रुपये तक पहुंच गई. इसकी तरह से iPhone 12 भी बहुत कम कीमत पर उपलब्ध था. ये फोन आपको ऐपल की वेबसाइट पर नहीं मिलेगा, लेकिन Amazon पर आप इसे 42,999 रुपये तक की कीमत पर खरीद सकते हैं.

Advertisement
Advertisement