scorecardresearch
 

Apple Event 2024: ऑल न्यू Apple Pencil Pro लॉन्च, आसानी से मिल जाएगी गुम हुई पेंसिल

Apple Let loose event 2024 मंगलवार शाम को हुआ. इस इवेंट में Apple iPad Air, iPad Pro, Magic Keyboard और Apple Pencil Pro को लॉन्च किया. पेंसिल में Find My सपोर्ट शामिल किया है, जिसकी मदद से गुम पेंसिल खोजी जा सकती है. इनकी कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple Pencil Pro में कई दमदार फीचर्स.
Apple Pencil Pro में कई दमदार फीचर्स.

Apple Let Loose Event मंगलवार शाम को हुआ. इस इवेंट की शुरुआत Apple CEO Tim COOK ने की. इवेंट की शुरुआत में ही Tim Cook ने Apple Vision Pro के बारे में बताया. इसके बाद Apple iPad Air, Apple iPad Pro, Magic Keyboard और Apple Pencil Pro के बारे एक-एक करके बताया गया.  

Advertisement

Apple iPad Pro में कंपनी ने नए चिपसेट, कैमरा और एडिटिंग फीचर को शामिल किया. इसके अलावा Magic Keyboard और Apple Pencil Pro के बारे में बताया. Apple Pencil Pro की कीमत 11,900 रुपये है.  

Apple Pencil Pro के फीचर्स 

Apple Pencil Pro में कई सेंसर को शामिल किया है. इसको दबाने (स्क्वीज) पर यूजर्स नए टूल्स को एक्सेस कर सकते है, जो एक टाइम सेविंग टूल है. साथ ही इसमें कई नए एडिटिंग टूल्स और शॉर्टकट को शामिल किया है. 

 

Find My सपोर्ट हुआ शामिल 

Apple Pencil Pro में Apple के Find My टेक्नोलॉजी शामिल किया है. अगर यह पेंसिल किसी वजह से गुम हो जाती है, तो Find My की मदद से आसानी से खोजा जा सकेगा.   

Magic Keyboard के फीचर्स 

Magic Keyboard पर से भी पर्दा उठाया है. यह ऑल न्यू कीबोर्ड iPad Pro के लिए तैयार किया है. यह नए डिजाइन, पहले ज्यादा हल्का और पतला है, जो यूजर्स को बेहतर एक्सपीरियंस देगा. iPad Pro से मैचिंग के लिए इसे दो कलर वेरिएंट में पेश किया है.

Advertisement

इसमें कई नए फीचर्स को शामिल किया है. पहली बार इसमें Function Row को शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स जरूरी फीचर्स को आसानी से एक्सेस कर सकेंगे. इस बार टचपैड भी बड़े साइज में दिया है. 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement