Apple ने अपने अगले इवेंट की घोषणा कर दी है. ऐपल का अक्टूबर लॉन्च इवेंट 18 अक्टूबर को होगा. कंपनी ने पिछले महीने के इवेंट मे नए iPhone सीरीज को लॉन्च किया था. इसमें iPhone 13, iPhone 13 Pro, iPhone 13 mini और iPhone 13 Pro Max शामिल थे.
माना जा रहा है कि आने वाले इस इवेंट में कंपनी नए Macbook Pro मॉडल्स, AirPods 3, Mac mini और दूसरे डिवाइस को लॉन्च कर सकती है. ऐपल ने ये नहीं बताया कि इस वर्चुअल इवेंट में किस प्रोडक्ट को लॉन्च किया जाएगा.
टेक जायंट कंपनी इस इवेंट में M1X प्रोसेसर से पावर्ड MacBook Pro को लेकर अनाउंस कर सकती है. एक रिपोर्ट के अनुसार MacBook Pro दो वर्जन में लॉन्च हो सकता है. इसके एक वर्जन में 14-इंच डिस्प्ले दिया जा सकता है जबकि दूसरे वर्जन में 16-इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है.
पुरानी रिपोर्ट्स के अनुसार MacBook Pro मॉडल्स में iPad Pro के जैसे फ्लैट एज डिजाइन दिया जा सकता है. दूसरे फीचर की बात करें को इसमें M1X प्रोसेसर दिया जा सकता है. इसके साथ एडिशनल GPU कोर, एक HDMI पोर्ट, एक SD कार्ड स्लॉट दिए जाते हैं.
इसके अलावा कंपनी हाई-एंड Mac mini भी अनाउंस कर सकती है. ये मॉडल ज्यादा पावरफुल हो सकता है. इसमें plexiglass-लाइक टॉप, कई थंडरबोल्ट पोर्ट्स, एक MagSafe पावर कनेक्टर, एक मैग्नेटिक चार्जिंग कनेक्टर और दूसरे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स AirPods 3 को भी इस इवेंट में ऐपल लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट के अनुसार इसमें the AirPods Pro जैसे फीचर्स दिए जाते हैं. इसके बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है.