scorecardresearch
 

Apple इवेंट में लॉन्च किए गए iPhone SE 3 सहित नए प्रोडक्ट्स, अपडेट्स से समझें इवेंट के बारे में

Apple Event LIVE: ऐपल इवेंट में आज कंपनी ने iPhone SE 3 सहित कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए. इस कॉपी में आप लॉन्च इवेंट के हाईलाईट्स पढ़ सकेंगे.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple Event LIVE: पल पल के अपडेट्स यहां पढ़ें.
  • क्या सस्ते iPhone का सपना होगा पूरा?

Apple Event LIVE: ऐपल इवेंट कंपनी के हेडक्वॉर्टर्स से लाइव टेलीकास्ट किया गया. हमने लगातार अपडेट्स के जरिए आपको इस इवेंट की खास बातों के बारे में बताया. 

Advertisement

भारत में सस्ते आईफोन का काफी समय से इंतजार था. iPhone SE 3 लॉन्च कर दिया गया है. कीमत लगभग 43 हजार रुपये है. इसमें फेस आईडी नहीं है. टच आईडी का सपोर्ट दिया गया है. इसे तीन वेरिएंट्स में पेश किया गया है. 

iPhone SE 3 में भी iPhone 13 सीरीज वाला ही प्रोसेसर दिया गया है. इसके लिए कंपनी ने अलग से प्रोसेसर नहीं बनाया है. डिजाइन भी पुराना ही है, हालांकि बैक पैनल में iPhone 13 वाला ही ग्लास दिया गया है. 

यहां आप इवेंट के हाईलाईट्स पढ़ सकते हैं. 

----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

APPLE EVENT LIVE UPDATES: ऐपल इवेंट लाइव अपडेट्स

--- ऐपल इवेंट खत्म हो चुका है. इस इवेंट में लॉन्च किए गए सभी प्रोडक्ट्स की जानकारी आप हमारी वेबसाइट पर पा सकते हैं. 

--- Mac Studio की कीमत 3,999 अमेरिकी डॉलर्स से शुरू होगी. Mac Studio Display की कीमत 1499 अमेरिकी डॉलर्स से शुरू होगी. भारतीय कीमत फिलहाल नहीं आई है. आते ही अपडेट करेंगे. 

Advertisement

--- Apple Studio Display एक अलग डिवाइस है जिसमें 5K रेटिना का सपोर्ट दिया गया है. आप इसे Mac Studio से कन्फ्यूज न करें, क्योंकि ये दोनों अलग अलग डिवाइसेज हैं. 

--- कंपनी ने दावा किया है MacStudio कम पावर कंज्यूम करता है और इसमें रिसाइकल होने वाले मेटेरियल लगाए गए हैं. 

--- Mac Studio एक हाई एंड पावरफुल कंप्यूटर है जिसे आम तौर पर एडिटिंग, ग्राफिक्स डिजाइनिंग और हेवी टास्क हैंडल करने के लिए यूज किया जाता है. 

--- कंपनी के सबसे तेज iMac के मुकाबले 3 गुने से भी ज्यादा फास्ट है Mac Studio. इसमें कंपनी ने M1 Ultra चिपसेट दिया गया है. 

--- Apple ने लॉन्च किाय Mac Studio. कंपनी ने इसके साथ डिस्प्ले लॉन्च करने का भी ऐलान किया है. डिजाइन को काफी स्लीक रखा गया है और इसमें भी कंपनी ने अपना ऐपल सिलिकॉन दिया है. 

--- इसमें 64 कोर जीपीयू दिया गया है. मीडिया इंजन के साथ न्यूरल इंजन भी दिया गया है. इतने सारे कोर्स दिए गए हैं, जाहिर परफॉर्मेंस काफी बेहतरीन होगी, लेकिन इंटेल के हाई एंड चिपसेट से बेटर होगी? ये कहना जल्दबाजी है. कंपनी ने हालांकि दावा किया है कि ये चिपसेट अब तक के किसी भी कंप्यूटर में दिया गया सबसे पावरफुल चिपसेट है. 

Advertisement

--- Apple ने आज एक नया चिपसेट M1 Ultra लॉन्च किया है जिसे कंपनी के नए Macbook लाइन अप मे दिया जाएगा. कंपनी लगातार नए प्रोसेसर्स लॉन्च कर रही है. 

--- iPhone SE 3 की कीमत भारत में 43900 रुपये होगी. इसे 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है. रैम कितना होगा इसकी जानकारी हमेशा की तरह इस बार भी कंपनी ने नहीं दी है. 

--- iPhone SE 3 की भारत में कीमत क्या होगी इसकी जानकारी थोड़ी देर में हमें मिलेगी. कंपनी की तरफ से जानकारी मिलते ही हम अपडेट करेंगे. बने रहें हमारे साथ. 

--- iPhone SE 3 के डिजाइन में भी कुछ खास बदलाव नहीं है. पुराने डिजाइन के साथ ही कंपनी ने iPhone SE 3 लॉन्च किया है. प्रोसेसर iPhone 13 सीरीज वाला है. कैमरे में भी कोई खास बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. iPhone SE 3 को प्रोडक्ट रेड वेरिएंट भी लॉन्च किया गया है. 

--- iPad Air में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है. हालांकि iPad Air में पुराने वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. इस टैब में आपको 5G सपोर्ट मिलेगा. 

--- iPad Air में M1 चिपसेट दिया गया ह. इस इवेंट में iPhone SE 3 के साथ iPad Air का नया वर्जन लॉन्च किया गया है. 

Advertisement

--- iPhone SE 3 की कीमत 429 डॉलर्स से शुरू होगी. 

--- iPhone SE 3 की बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी. 

--- iPhone SE 3 में फेस आईडी का सपोर्ट नहीं दिया गया है. 

--- iPhone SE 3 को तीन कलर वेरिएंट के साथ पेश किया गया है. इसका बैक ग्लास iPhone 13 सीरीज वाला ही है. इसमें होम बटन दिया गया है और इसके साथ टच आईडी का भी सपोर्ट है. 

--- iPhone SE 3 में दिया जाएगा नया  A15 Bionic चिपसेट. यही प्रोसेसर iPhone 13 सीरीज में भी दिया गया है. कंपनी फिलहाल इसी प्रोसेसर के बारे में बता रही है. हमने आपको इस प्रोसेसर के बारे में पहले भी डिटेल्स में बताया है. 

--- टिम कुक Apple सिलिकॉन के बारे में बता रहे हैं. 

--- iPhone 13 सीरीज के नए कलर वेरिएंट्स लॉन्च किए गए. इनमें से एक ग्रीन कलर वेरिएंट है. iPhone 13 Pro का अल्पाइन ग्रीन कलर लॉन्च किया गया है. इसकी बिक्री 18 मार्च से शुरू होगी. 

--- iPhone किया जा रहा है लॉन्च और टिम कुक आईफोन के डिजाइन के बारे में बात कर रहे हैं. 

--- Friday Night Baseball का मजा अब Apple TV+ पर ले सकेंगे. 

--- ऐपल सीईओ टिम कुक Apple TV+ पर रीलीज किए जाने वाली फिल्मों की बात कर रहे हैं. इस इवेंट में Apple TV+ पर रीलीज की जाने वाली नई फिल्में और सीरीज का भी ऐलान किया जाएगा.

Advertisement

--- इवेंट की शुरुआत Apple TV+ के साथ. Apple CEO Tim Cook स्टेज पर हैं और इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. 

iPhone SE के तहत इससे पहले कंपनी दो मॉडल्स लॉन्च कर चुकी है. भारत में इन मॉडल्स को अच्छा रेस्पॉन्स मिलता है. गौरतलब है कि iPhone 14 सीरीज के लिए आपको कुछ महीने इंतजार करने होंगे. iPhone 14 सीरीज सितंबर में लॉन्च हो सकते हैं. आम तौर पर कंपनी अपनी फ्लैगशिप सीरीज सितंबर में ही लॉन्च करती है. 

इस ऐपल इवेंट में कंपनी नए आईपैड्स भी लॉन्च कर रही है. इसके अलावा कुछ नई सर्विसेज का भी ऐलान किया जाएगा. कीमत क्या होगी इसका इंतजार सभी आईफोन फैंस को है. उम्मीद की जा रही है कि iPhone SE 3 की कीमत 50 हजार रुपये से कम होगा. हालांकि ये भी सस्ता नहीं है, लेकिन iPhone के फ्लैगशिप की जो कीमत होती है उसके मुकाबले ये लगभग आधी कीमत है. 

 

 

Advertisement
Advertisement