scorecardresearch
 

Apple का बड़ा इवेंट आज, M1X MacBook Pro और AirPods 3 हो सकते हैं लॉन्च, ऐसे देखें लाइव

Apple event: रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल का थर्ड जेनरेशन AirPods इस इवेंट में लॉन्च हो सकता है क्योंकि पिछले इवेंट में इसे लॉन्च नहीं किया गया था. ऐपल के इस इवेंट को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू किया जाएगा. 

Advertisement
X
Apple Event
Apple Event
स्टोरी हाइलाइट्स
  • M1X प्रोसेसर को लॉन्च किया जा सकता है
  • इस प्रोसेसर को ब्रांड-न्यू MacBook Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है
  • M1X के दो वेरिएंट्स को लॉन्च किया जा सकता है

Apple का आज एक बड़ा इवेंट है. इस इवेंट में M1X प्रोसेसर को लॉन्च किया जा सकता है. इस प्रोसेसर को ब्रांड-न्यू MacBook Pro के साथ लॉन्च किया जा सकता है. नए MacBook Pro के डिजाइन में भी काफी डिजाइन चेंज देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

नए MacBook Pro के अलावा ऐपल M1X प्रोसेसर और बेहतर डिजाइन के साथ Mac mini कंप्यूटर भी लॉन्च कर सकता है. इसके अलावा कंपनी AirPods 3 को लॉन्च कर सकती है. 

रिपोर्ट्स के अनुसार ऐपल का थर्ड जेनरेशन AirPods इस इवेंट में लॉन्च हो सकता है क्योंकि पिछले इवेंट में इसे लॉन्च नहीं किया गया था. ऐपल के इस इवेंट को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू किया जाएगा. 

इसे ऐपल की वेबसाइट, ऐपल टीवी ऐप और यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. MacBook Pro के लॉन्च को लेकर इस साल की शुरूआत से बात चल रही है. ये आने वाला MacBook Pro प्रोडक्टिविटी के हिसाब से काफी बेहतर हो सकता है.

Bloomberg की एक रिपोर्ट के अनुसार M1X 16 परफॉर्मेंस कोर और 32 GPU कोर का यूज करके पीसी परफॉर्मेंस को काफी बढ़ा देगा. M1X के दो वेरिएंट्स को लॉन्च किया जा सकता है. इसके 14-इंच और 16-इंच मॉडल को लॉन्च किया जा सकता है. 

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि बेस मॉडल में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज दिया जाएगा. M1X प्रो यूजर्स को हैवी ऐप्स चलाने का पावर देगा. इसका डिजाइन काम को आसान बना देगा. AirPods Pro को ऐपल ने 2019 में लॉन्च किया था. इसके बाद से इस कैटेगरी में कई अपडेट नहीं किया गया है. इस इवेंट में इसे भी लॉन्च किया जा सकता है. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement