Apple ने अपने अपकमिंग इवेंट की डेट कन्फर्म कर दी है. 8 मार्च को Apple का लेटेस्ट इवेंट होगा, जिसमें ब्रांड नए MacBook Pro, MacBook Air, Mac mini और iMac Pro पेश कर सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो ब्रांड iPhone SE 3 को भी लॉन्च कर सकती है.
कई रिपोट्स में इस डिवाइस का नाम iPhone SE+ 5G भी बताया जा रहा है. कंपनी इस वर्चुअल इवेंट में कई डिवाइसेस को लॉन्च करेगी. Apple ने इसे 'Peek Performance' नाम दिया है. उम्मीद है कि इसमें परफॉर्मेंस फोकस्ड डिवाइस देखने को मिलेंगे.
ऐपल का अपकमिंग इवेंट 8 मार्च को होगा. भारतीय समयानुसार यह इवेंट रात 11.30 बजे शुरू होगा. कंपनी इसे Apple Park से लाइव करेगी, जिसे आप कंपनी की वेबसाइट और Apple TV ऐप्स पर लाइव देख सकेंगे. हालांकि, ऐपल ने इस इवेंट में लॉन्च होने वाले प्रोडक्ट्स की कोई जानकारी नहीं दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो Apple अपकमिंग इवेंट में नए Mac लाइन-अप को लॉन्च कर सकती है. नए MacBook Pro, MacBook Air और Mac Mini में M2 चिप देखने को मिलेगा. वहीं iMac Pro में M1 Pro और M1 Max ऑप्शन मिल सकता है. इसके अलावा नया Mac Mini हमें M1 Pro चिस के साथ देखने को मिलेगा.
MacBook Air में कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें नया डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो काफी हद तक पिछले साल लॉन्च हुए MacBook Pro जैसा होगा. इसमें हमें कलरफुल डिजाइन मिलेगा और Mini LED डिस्प्ले दिया जा सकता है. सबसे ज्यादा चर्चा इस इवेंट में अफोर्डेबल बजट और 5G सपोर्ट वाले iPhone की है.
Apple इस इवेंट में iPhone SE 3 लॉन्च कर सकता है, जो 5G सपोर्ट के साथ आएगा. इस फोन में हमें iPhone SE 2020 जैसा ही डिजाइन देखने को मिलेगा. हालांकि, इसमें कई बड़े बदलाव हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यह डिवाइस बेहतर रियर कैमरा और A15 Bionic चिपसेट के साथ आएगा. इसकी कीमत 300 डॉलर (लगभग 22,700 रुपये) के आसपास हो सकती है. इवेंट में नए iPad Air के लॉन्च होने की भी संभावना है, जो 5G कनेक्टिविटी के साथ आ सकता है.