Apple Event 2024: Apple आज रात एक बड़ा इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. इस इवेंट के दौरान कंपनी iPhone 16 सीरीज के अलावा कई और प्रोडक्ट से पर्दा उठाएगी. इस इवेंट्स में Apple Airpods, Apple Watch और बहुत कुछ हो सकता है. आइए इसके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
भारतीय समयनुसार Apple का इवेंट रात 10:30 बजे होगा. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग को YouTube, Apple TV आदि पर देखा जा सकता है. YouTube पर आप इस सर्विस का मुफ्त में फायदा उठा सकते हैं.
Apple आज अपनी iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च करेगा. इस दौरान iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को लॉन्च किया जाएगा. इस बार डिजाइन में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कैमरा एलाइनमेंट में बदलाव होगा.
यह भी पढ़ें: Apple इवेंट आज, लॉन्च होंगे iPhone 16, 16 Plus, 16 Pro और 16 Pro Max, ये जानकारियां लीक
Apple के आज के इवेंट के दौरान Apple Watch 10 भी दस्तक दे सकती है. इसमें बड़े साइज की स्क्रीन, पतला डिजाइन और बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी. लीक्स पर गौर करें तो इसमें कई हेल्थ फीचर्स को शामिल किया जा सकता है.
Apple के आज के इवेंट के दौरान iOS 18 के रोलआउट का ऐलान किया जा सकता है. इसके साथ ही iPadOS 18, watchOS 11 और tvOS 18 से भी पर्दा उठाया जा सकता है.
यह भी पढ़ें: Apple इवेंट से पहले वायरल हुआ पुराना ऐड, इस भारतीय एक्टर ने किया था काम
आज के इवेंट में न्यू Apple Airpods को लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार फॉर्थ जनरेशन AirPods भी दस्तक देंगे. इसमें बेहतर ऑडियो क्वालिटी, बेहतर नॉइस कैंसिलेशन, USB-C पोर्ट मिलेगा.
Apple iPhone को सितंबर या अक्टूबर में लॉन्च किया जाता है. इसको लेकर जब हमने रिसर्च किया, तो पता चला कि भारत समेत दुनियाभर में ये फेस्टिवल का सीजन होता है. जहां भारत में दीवाली होती है और अमेरिका समेत यूरोप और अन्य देशों में क्रिसमस मनाया जाता है. ऐसे में बहुत से लोग शॉपिंग और नए फोन आदि खरीदते हैं. इसका फायदा कंपनी उठाना चाहती है.