साल 2023 में ऐपल से कई बड़े प्रोफाइल वाले लोग अलग हुए हैं. ऐसा लगता है कि साल के जाते-जाते एक और झटका ऐपल को लग सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो Steve Hotelling ऐपल को छोड़ने वाले हैं. Steve Hotelling का iPhone और iPad के डेवलपमेंट में बड़ा रोल रहा है.
उन्होंने iPad, iPhone और Vision Pro से जुड़ी कई टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है. Bloomberg की रिपोर्ट के मुताबिक, Steve Hotelling ऐपल से रिटायर होने वाले हैं. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
Steve Hotelling का नाम 100 से ज्यादा ऐपल के पेटेंट्स में मौजूद है. उन्हें ऐपल की तमाम टेक्नोलॉजी के इनोवेशन की वजह माना जाता है. मल्टी टच स्क्रीन हो या फिर टच आईडी, इन दोनों को विकसित करने का क्रेडिट स्टीव को ही दिया जाता है.
Hotelling कंपनी में बड़ी जिम्मेदारी निभा रहे थे. वो ऐपल की कैमरा इंजीनियरिंग के इनचार्ज होने के साथ AR टेक्नोलॉजी, हैप्टिक फीडबैक और Pro-Motion जैसी टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट में प्रमुख भूमिका निभा रहे थे.
इनके निरक्षण में ही iPhone स्क्रीन और टच आईडी टेक्नोलॉजी पर काम होता था. इन टेक्नोलॉजी की वजह से ही ऐपल ने आज स्मार्टफोन मार्केट में खुद को दूसरों से अलग किया है. रिपोर्ट की मानें तो कंपनी Steve Hotelling की जिम्मेदारियों को कई अधिकारियों के बीच बांट सकती है.
Hotelling कई कानूनी मामलों में ऐपल का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. उन्होंने लगभग दो दशक तक ऐपल के साथ काम किया है. स्टीव ऐसे वक्त पर कंपनी पर अलग हो रहे हैं, जब कंपनी की हार्डवेयर टीम कई महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स पर काम कर रही है. हाल में ही ऐपल ने 3nm का चिप विकसित किया है, जो MacBook Pro में आएगा.
ये भी पढ़ें- iPhone का वो फीचर, जो बताता है 'सरकार' आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!
इस मामले में कंपनी दूसरे ब्रांड्स से आगे निकल गई है. हालांकि, कई ऐसे मामले भी हैं, जहां ऐपल को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इस लिस्ट में कंपनी की पहली Micro-LED स्क्रीन, सेल्यूलर मॉडम और वायरलेस चिप का डेवलमेंट शामिल है. ऐपल एक खास ब्लड शूगर मेजरिंग सेंसर पर भी काम कर रहा है.