फोल्डेबल फोन्स के बाजार में नए-नए प्लेयर्स की एंट्री लगातार हो रही है. सैमसंग ने पहला फोल्डिंग फोन लॉन्च किया था और अब इस लिस्ट में शाओमी, वीवो, ओपो और OnePlus तक जुड़ चुके हैं. हालांकि, कई लोगों को फोल्डिंग फोन्स के मार्केट में Apple की एंट्री का इंतजार है. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी जल्द ही इस लिस्ट में शामिल हो सकती है.
हालांकि, कंपनी फोल्डिंग फोन लॉन्च नहीं करेगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्रांड एक फोल्डिंग iPad लॉन्च कर सकता है. इसका प्रोडक्शन अगले साल शुरू होने की उम्मीद है. जहां दूसरी कंपनियां फोल्डिंग फोन्स पर फोकस कर रही हैं. ऐसा लगता है कि ऐपल ने इसके लिए कुछ अलग प्लान किया है.
वैसे तो मार्केट में फोल्डिंग लैपटॉप भी मौजूद हैं. आसुस और लेनोवो जैसे ब्रांड्स ने अपने फोल्डिंग फोन्स को पहले ही लॉन्च कर दिया है. मगर टैबलेट के मार्केट में आपको ऐसा कोई ऑप्शन नहीं मिलता है. वहीं फोल्डिंग फोन्स की बात करें, तो इस सेगमेंट में सैमसंग का दबदबा है.
कंपनी हर साल लगातार अपने फोल्डिंग फोन्स को लॉन्च कर रही है. जहां दूसरे ब्रांड्स सिर्फ एक या दो फोन लॉन्च करके शांत बैठ गए हैं. सैमसंग ने इस सीरीज को बरकरार रखा है. DigiTimes की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल अपने पहले फोल्डिंग iPad के लिए सप्लायर्स और लाइन-अप को तैयार कर रहा है.
हालांकि, कंपनी इसका प्रोडक्शन छोटे लेवल पर रखेगी. सप्लाई चेन सोर्स का दावा है कि कंपनी फोल्डिंग iPad का शॉर्ट प्रोडक्शन 2024 के अंत में शुरू कर सकती है. ऐपल ने अभी तक अपने फोल्डिंग आईपैड के डिजाइन को सबमिट नहीं किया है.
ये भी पढ़ें- iPhone 15 के साथ जबरदस्ती बेची जा रही एक्सेसरीज, कंपनी ने कही ये बात
कंपनी इस डिजाइिन को iPhone पर यूज करने से पहले बड़े डिवाइसेस पर ट्राई करना चाहती है. कंपनी सिंपल डिजाइन के साथ अपने प्रोडक्ट की कीमत को प्रभावी रखना चाहती है, जिससे उनका डिवाइस ओवर प्राइज्ड ना लगे.
ऐपल के डिवाइसेस दूसरी कंपनियों के मुकाबले प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर सामान्य रूप से आते हैं. ऐसे में ऐपल का फोल्डिंग डिवाइस ज्यादा महंगा हुआ, तो शायद उसे वैसा रिस्पॉन्स ना मिले, जैसा दूसरी कंपनियों को मिल रहा है.
रिपोर्ट की मानें तो iPad को इस टेक्नोलॉजी के लिए चुनने की कई वजह हैं. एक तो ऐपल का रेवेन्यू iPad से iPhone के मुकाबले बहुत कम है. दूसरा iPad OS का iOS की तरह होना. अगर ये प्रोडक्ट फेल भी होता है, तो कंपनी को इसका ज्यादा नुकसान नहीं होगा.