scorecardresearch
 

Apple Foldable iPhone की डिटेल्स लीक, दमदार फीचर्स के साथ होगा लॉन्च

Apple Foldable iPhone: ऐपल के फोल्डिंग फोन की डिटेल लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस फोन को अगले साल के अंत में या फिर 2027 की शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. स्मार्टफोन के फीचर्स की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. अनफोल्ड करने पर ऐपल का फोल्डिंग फोन iPhone 16 Pro Max से बड़ा होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
Image credit: Apple Insider
Image credit: Apple Insider

ऐपल के फोल्डिंग फोन्स से जुड़ी जानकारी पिछले कई साल से सामने आ रही है. हालांकि, अभी तक कंपनी अपना फोल्डिंग फोन लॉन्च नहीं कर पाई, जबकि सैमसंग ने अपनी फोल्डिंग सीरीज के कई मॉडल लॉन्च कर दिए हैं. अब एक बार फिर Apple के फोल्डिंग फोन की जानकारी सामने आ रही है. 

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone Fold में अगले साल यानी 2026 में लॉन्च हो सकता है. कंपनी इसका नाम iPhone 18 Fold रख सकती है. ये फोन अनफोल्ड होने पर iPhone 16 Pro की स्क्रीन से काफी बड़ा होगा. कंपनी दो फोल्डिंग फोन्स पर काम कर रही है. 

दो फोन्स हो सकते हैं लॉन्च

कंपनी एक फोल्डिंग फोन लॉन्च करेगी, जबकि दूसरा विकल्प iPad का होगा. लेटेस्ट रिपोर्ट में इन डिवइसेस की स्क्रीन की डिटेल्स सामने आई है. इससे ऐसा लग रहा है कि कंपनी सच में इन फोन्स पर काम कर रही है. Digital Chat Station ने इस बारे में जानकारी शेयर की है. 

यह भी पढ़ें: Apple का सबसे सस्ता iPhone, खर्च करने होंगे इतने हजार रुपये

Apple के फोल्डिंग iPhone में 5.49-inch का डिस्प्ले मिल सकता है. वहीं अनफोल्ड होने पर इसका साइज 7.74-inch का होगा. हाल में लॉन्च हुए लेटेस्ट फोल्डिंग फोन के मुकाबले Apple का ये प्रोडक्ट साइज में थोड़ा छोटा होगा. बता दें कि iPhone 16 Pro Max में 6.9-inch का डिस्प्ले मिलता है. 

Advertisement

कब तक लॉन्च होगा फोल्डिंग iPhone

ये कोई पहला मौका नहीं है, जब ऐपल के फोल्डिंग फोन की जानकारी सामने आई है. पहले रिपोर्ट्स आई थी कि कंपनी बाहर की तरफ खुलने वाले फोन पर काम कर रही थी, लेकिन बाद में ब्रांड ने मार्केट के दूसरे फोन्स की तरह ही अंदर की ओर खुलने वाले फोन पर अब काम कर रही है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16e से भी सस्ता हुआ iPhone 15, Amazon पर है ऑफर

रिपोर्ट्स की मानें, तो ऐपल इस स्मार्टफोन को अगले साल या 2027 में लॉन्च कर सकती है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. खैर ऐपल के इस फोन में आपको लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ ऐपल इंटेलिजेंस समेत तमाम दूसरे फीचर्स भी मिलेंगे.

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement