Apple के प्रोडक्ट को लेकर अक्सर आपने पढ़ा या सुना होगा कि उसके iPhone या Apple Watch ने किसी इंसान की जान बचाई है. दरअसल, Apple के प्रोडक्ट में कई लाइफ सेविंग फीचर होते हैं, जिनकी मदद से वे किसी की जान बचाने में मदद करते हैं. अब Apple के एक स्पीकर ने एक परिवार और बेजुबान जानवर की जान बचाई है.
इंडियाटुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में Apple HomePod ने घर में रहने वाले परिवार और पालतु कुत्ते की आग से जान बचाई है. दरअसल, Apple HomePod ने घर में आग लगने का अलर्ट जारी किया, उसके बाद घर में मौजूद लोगों और पालतू कुत्ते का रेस्क्यू किया गया.
कोलोराडो स्प्रिंग फायर डिपार्टमेंट (CSFD) को 26 जून को एक इमरजेंसी कॉल रिसीव हुई. यह कॉल करीब सुबह 4:43 बजे रिसीव हुई. जब फायर डिपार्टमेंट की टीम घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्होंने देखा कि घर में आग लगने की शुरुआत किचन से हो चुकी है.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास? लॉन्च से पहले लीक हुए फीचर्स, चार फोन्स होंगे लॉन्च
इसके बाद घर के मालिक ने बताया कि कैसे उनके Homepod ने फायर डिपार्टमेंट को अलर्ट भेजने में मदद की और घर को आग से बचाने का काम किया. फेसुबक पर CSFD के पोस्ट के हवाले से बताया कि पालतू कुत्ता स्टोव के पास रखे बॉक्स से कुछ निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी स्टोव चालू हो गया और आग लग गई.
इसके बाद HomePod ने घर के मालिक को इस आग के बारे में अलर्ट दिया. इसमें स्मोक अलार्म साउंड को डिटेक्ट करने का फीचर. इसके बाद कनेक्टेड डिवाइस को ये अलर्ट भेजा जाता है.
यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन के जमाने में Beetel ने लॉन्च किए दो लैंडलाइन फोन्स, मिलते हैं कमाल के फीचर्स
Apple ने फर्स्ट जनरेशन HomePod का ऐलान 5 जून 2017 को किया था. यह अनाउंसमेंट Apple Worldwide Developers Conference के दौरान किया था. इसके बाद फाइनल रिलीज 9 फरवरी 2018 में किया था. इसके बाद 18 जनवरी 2023 में HomePod का Second-Generation पेश किया है.
सेकेंड जनरेशन HomePod में साउंड क्वालिटी को बेहतर किया और कॉम्पैक्ट डिजाइन किया. यह Apple के S7 चिपसेट पर काम करता है. इसमें अल्ट्रा वाइडबैंड सपोर्ट के लिए Apple U1 chip दिया है. इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 4 और Bluetooth 5 का सपोर्ट दिया है. ह भारत में मौजूद है.