Apple ने भारत में iPhone यूजर्स के लिए एक बड़ा ऐलान कर दिया है और iOS 18.4 को रोलआउट कर दिया है. इस लेटेस्ट अपडेट के बाद यूजर्स को Apple Intelligence की मदद से AI फीचर्स का फायदा मिलेगा. इससे पहले ये फीचर्स अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और यूरोप जैसे देशों में अवेलेबल था.
लेटेस्ट अपडेट के बाद Apple Intelligence के सपोर्ट को एक्सपेंड कर दिया है. इसके साथ ही एडिशनल लैंग्वेज को शामिल किया गया है. इसमें हिंदी भाषा को भी शामिल किया है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं कि यह अपडेट सिर्फ एलिजिबल iPhones को ही मिलेगा.
Apple के सभी iPhones लेटेस्ट अपडेट iOS 18.4 के लिए एलिजिबल नहीं होंगे. यहां आपको एलिजिबल iPhone के नाम बताने जा रहे हैं.
इसमें iPhone 16 सीरीज के सभी हैंडसेट शामिल हैं, जिसमें iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के नाम हैं. इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी इसका सपोर्ट मिलेगा.
AI फीचर्स को यूज कर सकेंगे
एलिजिबल डिवाइस iOS 18.5 के साथ अपडेट करने के बाद लेटेस्ट AI फीचर्स को अनलॉक कर सकेंगे. इसमें Writing Tools, Smart Reply, Clean Up और Genmoji जैसे नाम शामिल हैं. इन फीचर्स का ऐलान कंपनी बीते साल आयोजित किए गए WWDC 2024 के दौरान Apple Intelligence की जानकारी दे चुका है.
यह भी पढ़ें: क्या आपके फोन में सोना है? मोबाइल से सैटेलाइट तक, Gold क्यों है जरूरी, यहां जानिए फुल डिटेल्स
ऐसे करें लेटेस्ट iOS 18.4 को अपडेट
अगर आपके पास भी एलिजिबल iPhone है, तो आप लेटेस्ट iOS 18.4 के साथ हैंडसेट के साथ अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Settings > General > Software Update पर जाना होगा, वहां देखना होगा कि लेटेस्ट अपडेट आपके लिए अवेलेबल है या नहीं. अगर कोई लेटेस्ट अपडेट आ गया है तो उसे तुरंत अपडेट कर लें.
Visual Intelligence का सपोर्ट मिलेगा
यहां आपको विजुअल इंटेलीजेंस का सपोर्ट मिलेगा, इस फीचर्स की मदद से यूजर्स आसानी सिर्फ कैमरा का इस्तेमाल करके अपने आसपास की वस्तुओं के बारे में जान सकेंगे. उदाहरण के रूप में समझें तो अगर आप कैमरे की मदद से किसी फूल को देखेंगे, तो वहां उस फूल का नाम नजर आने लगेगा.
भारतीय लैंग्वेज का सपोर्ट
Apple Intelligence के साथ अब एडिशनल लैंग्वेज का सपोर्ट भी शामिल किया गया है, जिसमें 10 भारतीय भाषाओं का नाम शामिल है. यहां लैंग्वेज सपोर्ट सिर्फ टाइपिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यूजर्स को सिस्टम सेटिंग्स, कैलेंडर और सेटिंग्स ऐप तक आपकी पसंदीदा भाषा में नजर आएंगे.
नए इमोजी हुए शामिल
Apple Intelligence के साथ 7 नए इमोजी जोड़े गए हैं, जिसमें नींद से भरा चेहरा, फिंगरप्रिंट, सूखा पेड़, जड़ वाली सब्जी आदि के नाम शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy S25 Edge की डिटेल्स लीक, अगले महीने लॉन्च हो सकता है स्मार्टफोन
बेहतर हुआ नोटिफिकेशन और Siri हुआ और ज्यादा स्मार्ट
iOS 18.4 के तहत यूजर्स को बेहतर Siri देखने को मिलेगा, जिसे यूजर्स आसानी से Text और Voice मोड के लिए चेंज कर सकते हैं. लेटेस्ट अपडेट के बाद Siri ज्यादा डिटेल्स में जवाब दे सकता है. साथ ही Apple ने Siri के साथ ChatGPT के साथ इंटीग्रेशन किया है, जो एक ऑप्शनल सर्विस है.
मिलेगा नोटिफिकेशन्स मैनेजमेंट का फीचर
iOS 18.4 के अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर नोटिफिकेसन्स मैनेजमेंट की सर्विस मिलेगा, जहां सिस्टम नोटिफिकेशन को प्रयोरिटीज के आधार पर मैसेज को दिखाए. यहां इंपोर्टेंट मैसेज ऊपर नजर आएंगे, जबकि बाकी उससे उससे नीचे दिखाई देंगे.