Apple के कई प्रोडक्ट्स लाइफ-सेविंग गैजेट साबित होते हैं. एक बार फिर से इसको लेकर एक नई रिपोर्ट आई है. रिपोर्ट के अनुसार Apple iPad ने एक व्यक्ति और उसकी बेटी की जान बचाई. प्लेन क्रैश के बाद Apple iPad की वजह से ही उनदोनों की जान बच पाई.
इसको लेकर CNN ने रिपोर्ट किया है. रिपोर्ट के अनुसार प्लेन क्रैश के बाद रेस्क्यू टीम iPad से मिले सिग्नल के कारण ही सही समय पर उनदोनों के पास पहुंच पाई. ये घटना Pennsylvania की है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 58 साल के व्यक्ति जो खुद एक पायलट है उन्होंने अपनी 13 साल की बेटी के साथ टू-सीटर प्लेन से टेक ऑफ किया.
लेकिन, टेक-ऑफ के कुछ समय के बाद ही प्लेन रडार पर से गायब हो गया. इसके बाद United States Air Force Rescue Coordination Center ने 5 घंटे तक सर्च किया. उनके आखिरी लोकेशन के आसपास भी उनलोगों को खोजा गया लेकिन उनका पता नहीं चला.
इसके दौरान सर्च टीम ने उनकी पत्नी से कॉन्टैक्ट करके उनका फोन नंबर लिया. फोन नंबर मिलने के बाद रेस्क्यू टीम ने उनके सेलफोन पर पिंग किया और उन्होंने पाया कि उनकी बेटी के साथ एक iPad है. इसके बाद उन्होंने iPad सिग्नल पिंग किया और कॉर्डिनेट्स के बारे में जानकारी हासिल की.
इसके बाद उन्होंने उस एरिया को पूरा सर्च किया. आपको बता दें कि फोन या टैबलेट पर पिंग करना मतलब डिवाइस का लोकेशन GPS डेटा के जरिए पता करना है. प्लेन के साथ बाप-बेटी Wilkes-Barre Scranton International Airport से लगभग 7 मील दूर मिले. प्लेन ने इसी एयरपोर्ट से टेक ऑफ किया था. दोनों प्री-हाइपोथर्मिक स्टेट में मिले. इनलोगों को चोटें भी आई थी. इनलोगों पास के हॉस्पिटल में तुरंत भेज दिया गया और इनकी जान बच गई.