scorecardresearch
 

iPhone यूजर्स हुए परेशान, अपडेट करते ही खराब हो रहा फोन, पूरी स्क्रीन हो गई हरी

iOS 16 Update: कई आईफोन यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि लेटेस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद उनके डिवाइस खराब हो रहे हैं. एक यूजर के फोन की पूरी स्क्रीन हरी हो गई है और अब काम नहीं कर रही है. वहीं अन्य यूजर्स की मानें तो उनके फोन की स्क्रीन लैग हो रही है, जबकि कुछ का कहना है उन्हें सर्च बटन की शैडो दिख रही है.

Advertisement
X
iOS 16 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स परेशान हैं
iOS 16 अपडेट के बाद कई iPhone यूजर्स परेशान हैं

Apple iPhone 14 और iPhone 13 यूजर्स iOS 16 अपडेट में कई बग्स और दिक्कतों को रिपोर्ट कर रहे हैं. ऐसी कई रिपोर्ट्स सामने आई हैं, जिनके मुताबिक यूजर्स को स्क्रीन फ्रीज और कई दूसरी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ यूजर्स की मानें तो उनके फोन में एनिमेशन फ्रीज हो रहा है और कई बार तो डिवाइस काम करना ही बंद कर दे रहा है. 

Advertisement

ऐसी दिक्कतें कभी सैमसंग के बजट स्मार्टफोन्स में देखने को मिलती थी. पिछले कुछ वक्त से ऐपल iPhone यूजर्स भी इसकी शिकायत कर रहे हैं. इसकी वजह क्या है इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, लेकिन ब्रांड पर यूजर्स का भरोसा जरूर कम हो जाएगा.

कुछ iPhone यूजर्स को iOS 16.1 पर अपग्रेड करने के बाद भी इस दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस अपडेट को ऐपल ने कुछ दिनों पहले ही जारी किया है. आइए एक नजर डालते हैं iPhone में यूजर्स को आ रही दिक्कत पर. 

डिस्प्ले नहीं कर रहा रिस्पॉन्ड 

लेटेस्ट iOS 16 के अपडेट के बाद यूजर्स फोन का डिस्प्ले काम ना करने की शिकायत कर रहे हैं. इसका एक वीडियो Phone Arena ने पोस्ट किया है. वीडियो में साफ है कि iPhone 14 Pro का डिस्प्ले स्पॉटलाइट सर्च मेन्यू में फ्रीज हो जाता है. जब यूजर इसे क्विट करने की कोशिश करता है, तब भी फोन रिस्पॉन्ड नहीं करता है. 

Advertisement

हरी हो गई आईफोन की स्क्रीन 

यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके आईफोन की स्क्रीन ग्रीन हो गई है. ये दिक्कत iPhone 13 में देखने को मिली है. रिपोर्ट्स की मानें तो iOS 16 पर अपडेट के बाद iPhone 13 में ये दिक्कत आई है.

अगर आपका फोन वारंटी में है, तो आप इसे फ्री में ठीक करा सकते हैं. लेकिन जिस यूजर ने इसकी शिकायत की, उनका फोन वारंटी में नहीं है. ऐसे में ये अपडेट आपका खर्च बढ़ा सकता है. 

स्पॉटलाइट सर्च बग 

कई यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि iOS 16.1 पर अपडेट करने के बाद उन्हें स्पॉटलाइट सर्च से जुड़ा बग दिख रहा है. अपडेट के बाद यूजर्स को होम स्क्रीन पर हर वक्त सर्च बटन की परछाई नजर आ रही है.

ये दिक्कत iPhone 13 और iPhone 14 Pro में नजर आ रही है. ये कुछ ऐसे बग्स हैं, जो बहुत से यूजर्स ने रिपोर्ट किए हैं. उम्मीद है कि ऐपल जल्द ही इन बग्स को फिक्स करके नया अपडेट रिलीज करेगा.

Advertisement
Advertisement