scorecardresearch
 

iPhone 14 होगा iPhone 13 से सस्ता? लीक हुई कीमत, क्या है कंपनी का प्लान?

Apple iPhone 14 Price: नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो 7 सितंबर तक का इंतजार कर लेना चाहिए. 7 सितंबर को ऐपल अपनी नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर रहा है. इस सीरीज में हमें चार नए आईफोन देखने को मिले सकते हैं. इन फोन्स की कीमत भी लीक हुई है, जो पिछले वाले वेरिएंट से कम हो सकती है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone 14 की कीमत होगी iPhone 13 से कम? (प्रतीकात्मक तस्वीर)
iPhone 14 की कीमत होगी iPhone 13 से कम? (प्रतीकात्मक तस्वीर)

iPhone 14 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. 7 सितंबर ऐपल का लॉन्च इवेंट है, जिसमें इस सीरीज के चार स्मार्टफोन लॉन्च हो सकते हैं. अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको थोड़ा इंतजार जरूर करना चाहिए. इसकी दो वजह हैं. एक तो नया आईफोन और दूसरा उसकी कीमत. 

Advertisement

आसान शब्दों में कहें तो नया आईफोन नया ही होगा, जो एक हफ्ते में लॉन्च होने वाला है. वहीं इसकी कीमत को लेकर जो जानकारी आ रही है, उसके हिसाब से iPhone 14 की कीमत पिछले आईफोन से कम हो सकती है.

अपकमिंग सीरीज में ऐपल चार मॉडल- iPhone 14, iPhone 14 Max, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 की कीमत उम्मीद से काफी कम होगी.

सस्ता होगा नया आईफोन?

iPhone 13 का बेस वेरिएंट यानी 128GB स्टोरेज वेरिएंट 799 डॉलर की कीमत पर लॉन्च हुआ था. iPhone 14 की कीमत अमेरिकी बाजार में 50 डॉलर कम होगी. यानी यह फोन 749 डॉलर (लगभग 59,600 रुपये) की कीमत पर लॉन्च होगा. 

वहीं इस बार हमें Mini वर्जन देखने को नहीं मिलेगा. इसकी जगह कंपनी iPhone 14 Max दे सकती है. इसकी कीमत 849 डॉलर (लगभग 67,600 रुपये) हो सकती है. दुनियाभर में बढ़ती महंगाई को देखते हुए ऐपल नई iPhone 14 सीरीज की कीमत को बहुत ज्यादा नहीं बढ़ाएगा.

Advertisement

क्यों कम कीमत नया आईफोन लॉन्च करेगा ऐपल?

दुनियाभर में महंगाई के साथ-साथ फॉरेन एक्सचेंज रेट भी बढ़ रहा है. इस स्थिति में कंपनी एक सेफ ऑप्शन अपनना चाहेगी. कंपनी iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max की कीमत को ज्यादा रख सकती है.

इन दोनों हैंडसेट की कीमत पिछले साल वाले वेरिएंट के मुकाबले 50 डॉलर से 100 डॉलर तक ज्यादा हो सकती है. यानी iPhone 14 Pro की कीमत 1049 डॉलर (लगभग 83,500 रुपये) हो सकती है, जबकि प्रो मैक्स की कीमत 1149 डॉलर (लगभग 91,500 रुपये) हो सकती है. 

कीमत कम रखने की एक वजह और है. कुछ वक्त पहले आई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कंपनी iPhone 14 और iPhone 14 Max में पुराना प्रोसेसर यानी A15 Bionic दे सकती है.

वहीं प्रो सीरीज में कंपनी नया प्रोसेसर देगी. हालांकि, ये सभी जानकारी लीक रिपोर्ट्स और मार्केट एनालिस्ट के हवाले से दी गई हैं. कंपनी ने इस पर कोई जानकारी शेयर नहीं की है.

Advertisement
Advertisement