ऐपल ने अपने मेगा इवेंट में कुल 8 प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं. कंपनी ने iPhone 14 सीरीज, Apple Watch 8 सीरीज और Air Pods Pro लॉन्च किए हैं. नए स्मार्टफोन्स की बात करें तो ब्रांड ने iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max लॉन्च किया है.
वहीं वॉच सीरीज में कंपनी Apple Watch 8, Watch SE और Watch Ultra लॉन्च की है. यह पहला मौका जब कंपनी ने कोई अल्ट्रा प्रोडक्ट लॉन्च किया है. आइए एक नजर डालते हैं इन प्रोडक्ट्स की कीमत और फीचर्स पर.
सबसे पहले बात करते हैं वॉच की तो Apple Watch 8 सीरीज 399 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुई है. यह कीमत GPS वेरिएंट की है, जबकि सेल्यूलर वेरिएंट 499 डॉलर का है. Watch SE की कीमत 249 डॉलर से शुरू है, जबकि सेल्यूलर मॉडल की कीमत 299 डॉलर है.
वहीं Watch Ultra की कीमत 799 डॉलर है. AirPods Pro को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. iPhone 14 की कीमत भारत में 79,900 रुपये से शुरू है. वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये, iPhone 14 Pro की कीमत 129,900 रुपये और iPhone 14 Pro Max की कीमत 139,900 रुपये से शुरू है.
वॉच से ही शुरुआत करें तो Watch 8 और Watch SE में आपको कई कॉमन फीचर्स मिलेंगे. कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी जोड़े हैं, जिसमें क्रैश डिटेक्शन काफी खास है. इस फीचर की मदद से किसी भी कार एक्सीडेंट के वक्त यूजर्स इमरजेंसी सर्विसेस को यूज कर सकेंगे. वहीं Watch Ultra एक रगेड प्रोडक्ट है, जिसे कंपनी ने एक्स्ट्री कंडीशन में काम करने के लिए तैयार किया है.
Apple iPhone 14 और iPhone 14 Plus में आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर के अलावा ज्यादा कुछ नया देखने को नहीं मिलेगा. कंपनी ने इसमें A15 Bionic चिपसेट दिया है. अमेरिकी बाजार में दोनों ही फोन्स eSIM कार्ड के साथ आएंगे. इनमें 12MP + 12MP का डुअल रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
iPhone 14 Pro सीरीज में आपको नया डिस्प्ले मिलेगा. कंपनी ने इस बार नॉच रिमूव कर दिया है और इसकी जगह पर Pill पंच होल इंट्रोड्यूश किया है. हैंडसेट में A16 Bionic चिपसेट देखने को मिलता है. सीरीज में ऑल्वेज ऑन डिस्प्ले, 48MP का क्वाड पिक्सल मेन कैमरा, Pro RWA फोटो मोड, सैटेलाइट SOS फीचर दिया गया है.
AirPods Pro में H2 चिपसेट दिया गया है. इसमें नए टच कंट्रोल्स फीचर्स मिलते हैं, जिसकी मदद से आप वॉल्यूम एडजस्ट कर सकेंगे. कंपनी की मानें तो इसमें 6 घंटे तक प्लेबैक टाइम मिलेगा. इस बार कंपनी ने केस में भी स्पीकर को ऐड किया है. नए AirPods Pro को आप MagSafe चार्जर से चार्ज कर सकते हैं.