Apple ने इस साल चार iPhone अपनी 14-सीरीज में लॉन्च किए हैं. इस सीरीज में एक नया डिवाइस जोड़ गया है, जो कंपनी के पोर्टफोलियो में पहले नहीं था. हम बात कर रहे हैं iPhone 14 Plus की. ब्रांड ने iPhone 8 Plus के बाद से कोई प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं किया था.
ऐपल कभी भी अपने स्मार्टफोन्स के सेल्स नंबर को रिवील नहीं करता है. फिर भी सेल्स नंबर से जुड़ी कुछ रिपोर्ट्स हर साल सामने आ जाती हैं. हाल में आई एक रिपोर्ट की मानें तो iPhone 14 और iPhone 14 Plus के मुकाबले लोगों को iPhone 14 Pro ज्यादा पसंद आ रहा है.
एक अन्य रिपोर्ट में दावा किया गया था कि iPhone 14 Pro को लेकर लोग 'उत्साहित' हैं, लेकिन iPhone 14 सीरीज के साथ ऐसा नहीं है. ऐपल ने इस साल अपने स्मार्टफोन्स को लेकर स्ट्रैटजी में बदलाव किया था.
कंपनी ने Mini वर्जन को बंद करके Plus वेरिएंट इंट्रोड्यूस किया था. ब्रांड को उम्मीद थी कि इसे भी लोग प्रो वेरिएंट की तरह पसंद करेंगे, लेकिन iPhone 14 Plus का हाल भी iPhone 12 Mini वाला ही होता दिख रहा है.
प्लस वेरिएंट में कंपनी ने बड़ी स्क्रीन और बैटरी के साथ iPhone 14 वाले ही स्पेसिफिकेशन्स दिए थे. कंपनी ने इतनी रिसर्च करने के बाद जब मिनी वर्जन को प्लस वेरिएंट से रिप्लेस किया था, तो फिर ये फोन फेल होता क्यों दिख रहा है?
इसकी वजह स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स और प्राइसिंग हो सकते हैं. वैसे तो आपको इसमें लगभग वहीं स्पेसिफिकेशन्स मिलेंगे, जो iPhone 13 और iPhone 14 में दिए गए हैं. शायद इसी वजह से लोगों के ये फोन पसंद नहीं आ रहा है.
iPhone 14 Plus सिर्फ बैटरी और डिस्प्ले के मामले में अलग है. भारत में इसकी कीमत 89,990 रुपये से शुरू होती है. वहीं प्रो वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होती है. मगर इस वेरिएंट में आपको नया प्रोसेसर, कैमरा और डिस्प्ले मिलता है. शायद इसी वजह से iPhone 14 सीरीज की सेल प्रभावित हो रही है.