scorecardresearch
 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus लॉन्च, पुराना प्रोसेसर और डिजाइन, दिया है सैटेलाइट कम्युनिकेशन फीचर

Apple iPhone 14 Price: ऐपल ने अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. इस सीरीज में आपको दो फोन्स मिलेंगे. इसमें आपको iPhone 14 और iPhone 14 Plus का ऑप्शन मिलेगा. दोनों ही फोन्स में आपको पुराना प्रोसेसर और डिजाइन देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं इनकी कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
X
Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च
Apple iPhone 14 सीरीज लॉन्च

Apple ने आखिरकार अपनी iPhone 14 सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने इसमें दो हैंडसेट लॉन्च किया है, जिसमें iPhone 14 और iPhone 14 Plus शामिल हैं. इसके साथ ही कंपनी अपने प्लस स्मार्टफोन को एक बार फिर मार्केट में लाई है. iPhone 8 सीरीज के बाद से ही कोई प्लस वेरिएंट लॉन्च नहीं हुआ था. 

Advertisement

iPhone 14 और iPhone 14 Plus में आपको ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा. दोनों ही डिवाइसेस में सिर्फ स्क्रीन साइज का अंतर है. वहीं डिजाइन और कॉन्फिग्रेशन में मामले में भी कंपनी ने कोई ग्राउंड ब्रेकिंग इम्प्रूवमेंट नहीं किया है. हां, नए के नाम पर इसमें सैटेलाइट कॉलिंग का फीचर मिलेगा. आइए जानते हैं इन स्मार्टफोन्स की कीमत और फीचर्स. 

iPhone 14 और iPhone 14 Plus की कीमत 

कंपनी ने दोनों ही स्मार्टफोन्स को कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है. भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत 89,900 रुपये है.

ग्लोबल मार्केट में iPhone 14 की कीमत 799 डॉलर (लगभग 63,652 रुपये) से शुरू है. वहीं iPhone 14 Plus की कीमत 899 डॉलर (लगभग 71,600 रुपये) है. जहां स्टैंडर्ड वेरिएंट 16 सितंबर को सेल पर आएग, जबकि प्लस वेरिएंट 7 अक्टूबर को सेल पर आएगा. 

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

स्पेसिफिकेशन्स के मामले में आपको कुछ ज्यादा नया देखने को नहीं मिलेगा. अमेरिकी बाजार में दोनों ही फोन्स बिना फिजिकल SIM कार्ड के आएंगे. यानी इसमें eSIM का ऑप्शन मिलेगा. वहीं iPhone 14 में 6.1-inch की स्क्रीन दी गई है, जबकि प्लस वेरिएंट में 6.7-inch की स्क्रीन है. दोनों ही मॉडल्स में A15 Bionic चिपसेट दिया गया है. 

यह पहला मौका जब कंपनी ने एक पुराने प्रोसेसर को अपने नए फोन में इंट्रोड्यूश किया है (SE सीरीज को छोड़कर). फोन में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 12MP का है. इसमें 12MP का सेकेंड्री लेंस भी दिया गया है. फ्रंट में कंपनी ने 12MP का TrueDepth कैमरा दिया है. दोनों ही फोन्स में आपको सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर मिलता है, जो नया है.

iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी किया गया पेश

इस इवेंट में iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max को भी पेश किया गया. प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अपने लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है. ये कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स हैं. इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होगी जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement