scorecardresearch
 

iPhone 14 Pro मॉडल में ही मिलेगा A16 प्रोसेसर, स्टैंडर्ड वर्जन में ऐपल दे सकता है पुराना चिपसेट

Apple अपने नए आईफोन लाइन-अप में एक और कटौती कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें तो नए लाइन के सिर्फ प्रो मॉडल में A16 चिपसेट मिलेगा. कंपनी स्टैंडर्ड वेरिएंट में पिछले साल लॉन्च हुए A15 चिपसेट ही दे सकती है.

Advertisement
X
iPhone 14
iPhone 14
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple अब नए फोन में दे सकता है पुराना प्रोसेसर
  • सिर्फ प्रो मॉडल में ही मिलेगा A16 चिपसेट
  • iPhone 14 और iPhone 14 Max में मिलेगा A15 Bionic

Apple हर साल अपनी फ्लैगशिप सीरीज लॉन्च करता रहता है, लेकिन कंपनी अपने फोन के डिजाइन और फीचर्स में ज्यादा बदलाव नहीं करती है. हालांकि, कंपनी हर साल नया प्रोसेसर जरूर लॉन्च करती है, लेकिन ऐसा लगता है कि ये भी बीते दिनों की बात हो जाएगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स की मानें तो ऐपल की अपकमिंग iPhone सीरीज यानी iPhone 14 सीरीज में सभी मॉडल्स में A16 Bionic चिपसेट नहीं मिलेगा. एनालिस्ट Ming-Chi Kuo के मुताबिक, केवल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max में ही A16 चिपसेट दिया जाएगा. 

iPhone 14 में मिलेगा पुराना प्रोसेसर?

इसका मतलब है कि कंपनी इस लाइनअप के बाकि फोन्स में A15 चिपसेट ही देगी. रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 और iPhone 14 Max स्मार्टफोन में A15 Bionic चिसपेट दिया जा सकता है, जो पिछले साल लॉन्च हुए डिवाइसेस में दिया गया था.

iPhone 14 लाइन अप के दोनों प्रो मॉडल्स में A16 प्रोसेसर दिया जा सकता है, जबकि स्टैंडर्ड आईफोन मॉडल में A15 Bionic चिपसेट ही मिलेगा, जो आईफोन 13 सीरीज में दिया गया था. 

हालांकि, इस बारे में ऐपल की ओर से कोई जानकारी नहीं मिली है. उम्मीद है कि कंपनी अपकमिंग लाइन-अप में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए प्रोसेसर में कुछ बदलाव कर सकती है, लेकिन यह प्रोसेसर A16 जितना तगड़ा नहीं होगा.

Advertisement

एक लाइन-अप में दो प्रोसेसर नहीं दे रही कंपनी

9to5Mac के मुताबिक, Apple के प्रो मॉडल्स में ज्यादा कोर और मेमोरी वाला प्रोसेसर दिया जा सकता है, लेकिन कंपनी ने एक ही लाइन-अप में दो अलग-अलग प्रोसेसर लंबे वक्त से इस्तेमाल नहीं किए हैं. कंपनी ने साल 2013 में आईफोन 5S और 5C में आखिरी बार ऐसा किया था. 

अगर कंपनी ऐसा करती है, तो यह एक बड़ा बदलाव होगा. पिछले कुछ सालों में कंपनी ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के स्मार्टफोन में सिर्फ स्क्रीन साइज और कुछ कैमरा फीचर का अंतर रखा है.

ब्रांड अपने पूरे लाइन-अप में एक ही प्रोसेसर ऑफर करता है, जिससे परफॉर्मेंस को लेकर यूजर्स को कोई समझौता नहीं करना पड़े. नया आईफोन मॉडल 6GB RAM के साथ आ सकता है. एनालिस्ट ने बताया कि iPhone 14 Max में 6.7-inch की स्क्रीन मिल सकती है. बता दें कि यह पहला नॉन-प्रो मॉडल होगा, जिसमें इतनी बड़ी स्क्रीन साइज मिलेगी.

Advertisement
Advertisement