Apple iPhone 14 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो इस सीरीज में चार हैंडसेट लॉन्च होने वाले हैं. ब्रांड iPhone 14 Pro मॉडल्स में कई नए फीचर्स दे सकता है, जो iPhone 14 और iPhone 14 Max में नहीं मिलेंगे. ऐसा ही एक फीचर सैटेलाइट कॉलिंग और टेक्स्टिंग का है.
iPhone 14 Pro सीरीज में यह फीचर मिलता है, तो भारत में इसकी लॉन्चिंग पर खतरा हो सकता है. यह फीचर अपने आप में बहुत खास है. खौर सैटेलाइट कम्युनिटेशन फीचर और इस पर आपत्ति से पहले एक नजर डालते हैं इस बार आईफोन में होने वाले बदलाव पर.
ऐपल iPhone 14 Pro मॉडल्स से बड़ी नॉच को रिमूव कर सकता है, जिससे स्क्रीन पर आपको बड़ा स्पेस मिलेगा. इसके अलावा दूसरा बड़ा फीचर सैटेलाइट्स कम्युनिकेशन का है. यह फीचर पहले iPhone 13 सीरीज में ही मिलने वाला था, लेकिन कंपनी ने उस वक्त इसे अपने फोन में नहीं जोड़ा था.
लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 14 Pro पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें ऐपल सैटेलाइट कम्युनिकेशन का फीचर दे सकता है. इसकी मदद से यूजर्स बिना सेल्यूलर कनेक्शन के इमरजेंसी मैसेज भेज सकते हैं. पॉपुलर एनालिस्ट Ming-Chi Kuo ने इस बारे में जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि ऐपल ने iPhone 14 सीरीज में सैटेलाइट कम्युनिकेशन के लिए हार्डवेयर डेवलपमेंट पूरा कर लिया है. एनालिस्ट ने बताया कि हार्डवेयर डेवलपमेंट को कंपनी ने iPhone 13 के वक्त ही पूरा कर लिया था, लेकिन इसे iPhone 14 में फाइनल किया जाएगा.
Kuo की मानें तो इस फीचर के लिए ऐपल ने Globalstar से पार्टनरशिप की है. कंपनी ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. सवाल ये है कि इस फीचर की वजह से दिक्कत क्या है. इसे तो इमरजेंसी में इस्तेमाल करने के लिए तैयार किया जा रहा है.
दरअसल, भारत में आप सैटेलाइट फोन्स का इस्तेमाल मंजूरी के बिना नहीं कर सकते हैं. Indian Wireless Act के सेक्शन 6 और Indian Telegraph Act के सेक्शन 20 के तहत Thuraya / Irridium सैटेलाइट फोन्स के इस्तेमाल पर रोक है. ऐसा नहीं है कि आप सैटेलाइट फोन्स को इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं.
आप ऐसा कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए सरकार की मंजूरी की जरूरत होती है. इन्हीं कारण से Elon Musk के SpaceX को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. यहां तक की अथॉरिटीज ने कंज्यूमर्स को Starlink Internet Services नहीं खरीदने की सलाह दी थी. अगर iPhone 14 Pro सीरीज में यह फीचर मिलता है, तो कंपनी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है.