scorecardresearch
 

iPhone 15 Pro और 15 Pro Max लॉन्च, मिलेगा दमदार कैमरा, टाइटेनियम डिजाइन और USB C पोर्ट, ये है कीमत

Apple ने मंगलवार को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया. Apple ने पहली बार अपने किसी iPhone में USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल किया. iPhone 15 Pro सीरीज में एक्शन बटन दिया है, जो यूजर्स को कई नए एक्सेस देगा. आइए दोनों हैंडसेट के फुल स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे से जानते हैं.

Advertisement
X
iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च. (Photo: Apple)
iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च. (Photo: Apple)

Apple ने मंगलवार को iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया. कंपनी ने इस बार दोनों हैंडसेट में डिजाइन से लेकर फीचर्स तक पर काफी फोकस किया है. इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है, जिसमें बेजल को भी कम किया है. साथ बेहतर कैमरा फीचर भी दिए हैं.

Advertisement

Apple ने पहली बार अपने किसी iPhone में  USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल किया, जिसका मतलब है कि यूजर्स अब लेटेस्ट Android फोन के चार्जर से भी iPhone को चार्ज कर सकेंगे. iPhone 15 Pro सीरीज में एक्शन बटन का इस्तेमाल किया है, जो यूजर्स को कई नए एक्सेस देगा. इस एक बटन में कई कमांड सेट की जा सकेंगी. कंपनी का मानना है कि यह यूजर्स के लिए काफी यूज़फुल साबित होगा. 

ये भी पढ़ेंः iPhone 15 सीरीज लॉन्च, एंड्रॉयड के चार्जर से होंगे चार्ज, यहां ...

iPhone 15 Pro के फीचर्स 

iPhone 15 Pro सीरीज में दो हैंडसेट आए हैं और दोनों में स्क्रीन साइज अलग-अलग है. iPhone 15 Pro में 6.1 inch का डिस्प्ले और iPhone 15 Pro Max में 6.7 inch का स्क्रीन दिया. दोनों ही हैंडसेट में 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो बेहतर गेमिंंग एक्सपीरियंस और स्क्रोलिंग एक्सपीरिंस देता है.  

Advertisement

iPhone 15 Pro सीरीज में दमदार कैमरा सेटअप 

iPhone 15 Pro सीरीज में बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा लेंस 48MP का है. इसमें 24mm Focal length के साथ f/1.78 Aperture का यूज़ किया है. 

इस कैमरा सेटअप के साथ 2nd Generation Sensor-Shift OIS दिया है. ऑप्टिकल जूम के साथ फोकस के लिए liDAr स्कैनर भी मिलेगा, जो लो लाइट में बेहतर फोटोग्राफी का फीचर देगा. बैक पैनल पर अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा लेंस के साथ मैक्रो कैमरा सेंसर भी है.

iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत 

iPhone 15 Pro सीरीज में दो मॉडल हैं. iPhone 15 Pro  की शुरुआती कीमत 999 अमेरिकी डॉलर रखी है. वहीं,  iPhone 15 Pro Max की कीमत 1199 अमेरिकी डॉलर रखी है. हालांकि अभी तक इंडियन प्राइस सामने नहीं आए हैं. 
 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement