iPhone 15 Pro सीरीज की लॉन्चिंग के बाद से कई बार इसमें दिक्कत आने की खबरें सुनने को मिलती रही हैं. शुरुआत में डिवाइस के ओवरहीट होने की इश्यू थी जिसे अपडेट के बाद ठीक कर लिया गया. लेकिन अब यूजर ने शिकायत की है कि इसका बैक पैनल उखड़ रहा है.
अब iPhone 15 Pro सीरीज के यूजर्स एक नई समस्या से परेशान हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर्स शिकायत कर रहे हैं कि उनके iPhone 15 Pro का रियर पैनल कॉर्नर से उखड़ रहा है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
Reddit यूजर mr_rakue ने iPhone 15 Pro की कुछ फोटोज पोस्ट की हैं. इन फोटोज में दिख रहा है कि iPhone 15 Pro का रियर पैनल बाईं ओर नीचे से और दाईं ओर ऊपर से बाहर आ रहा है. यूजर का ये फोन iPhone 15 Pro का टाइटेनियम ब्लैक वेरिएंट है. इसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे कोई काला मैटेरियल बाहर आ रहा है और साथ में रियर पैनल में उखड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- Upcoming Phone 2024: iPhone 16 से Galaxy S24 तक, इस साल लॉन्च होंगे ये जबरदस्त फोन्स
यूजर्स का कहना है कि ऐसा लगा रहा है कि मानों कोई काला गोंद-जैसा मैटेरियल बाहर निकल रहा है. यूजर की मानें तो उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि कंपनी ने पिछले मॉडल में भी इसे यूज किया था या नहीं. यूजर्स ने बताया कि वो Rhinoshield Mod NX प्रोटेक्टिव कवर यूज कर रहा था, लेकिन ये दिक्कत उसकी वजह से नहीं हुई है.
फोन को साफ करते हुए उसे ये दिक्कत नजर आई है. यूजर का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि मानों पूरा रियर पैनल किसी स्टिकर की तरह बाहर आ रहा हो. इसके बाद कई दूसरे iPhone 15 Pro यूजर्स भी इस पोस्ट में शामिल हो गए. सभी का कहना है कि उन्हें भी इस तरह की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.
एक यूजर ने तो ये भी बताया कि उसके दो दिन पहले खरीदे iPhone में भी ये दिक्कत आ रही थी. जब उसने अपने iPhone को ऐपल सेंटर पर दिखाया तो उन्होंने बताया कि बैक पैनल को चिपकाने के लिए यूज किया गया गोंद सही से नहीं लगाया गया था. उस यूजर का iPhone को रिप्लेस करने का प्रॉसेस ऐपल ने शुरू कर दिया था.
ये भी पढ़ें- iPhone 15 पर बंपर डिस्काउंट, पहली बार हुआ इतना सस्ता, लिमिटेड टाइम डील
बता दें कि Apple ने iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max के मैन्युफैक्चरिंग के तरीकों में बदलाव किया था. उनका मकसद रियर पैनल की रिप्लेसमेंट को आसान और किफायती बनाना था. Reddit यूजर्स का मानना है कि ये दिक्कत नए मैन्युफैक्चरिंग प्रॉसेस की वजह से हुई है.