scorecardresearch
 

Apple iPhone 15 Pro Max के कैमरा और डिस्प्ले की डिटेल्स लीक, 14 Pro Max से होगा कितना अलग

Apple iPhone 15 Pro Max में M12 OLED पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही periscope telephoto लेंस की मदद से 6x Optical Zoom दिया जा सकता है. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि डिजाइन में थोड़ा बदलाव जरूर देखने को मिलेगा. अपकमिंग Apple iPhone 15 Pro Max को स्लिम बॉडी में लॉन्च करेंगे. और खूबियां जानते हैं.

Advertisement
X
iPhone 15 Pro max में मिलेंगे दमदार फीचर. (सांकेतिक फोटो)
iPhone 15 Pro max में मिलेंगे दमदार फीचर. (सांकेतिक फोटो)

Apple हर साल की तरह इस साल भी सितंबर महीने के आसपास iPhone की लेटेस्ट सीरीज लॉन्च करेगा. इस साल टॉप एंड आईफोन Apple iPhone 15 Pro Max होगा. ऑफिशियल लॉन्चिंग से पहले इस हैंडसेट के कुछ स्पेसिफिकेशन सामने आ गए हैं, जिसमें कैमरा और डिस्प्ले की जानकारी शामिल है.

Advertisement

माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर एक टिप्स्टर ने दावा किया है कि आईफोन 15 प्रो मैक्स में बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 14 Pro Max के जैसा कैमरा साइज और डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा. हालांकि पुरानी रिपोर्ट्स में दावा किया जा चुका है कि कैमरा सेंसर में बदलाव किया जा सकता है. 

iPhone 15 Pro Max में मिलेगा 48MP का कैमरा 

iPhone 15 Pro Max में IMX803 सेंसर के सथ 48MP 1/1.28 इंच का लेंस इस्तेमाल किया जाएगा. यह लेंस पहले से  iPhone 14 Pro Max में मौजूद है. बताते चलें कि iPhone 15 Pro Max में  Sony IMX903 का 1 इंच का सेंसर इस्तेमाल हो सकता है. ]\

M12 OLED पैनल मिलेगा

लीक्स रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max में M12 OLED पैनल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो मौजूदा समय में भी है. बताते चलें कि यह एक एक्सीलेंट क्वालिटी का डिस्प्ले है, जिसपर ढेरों टेस्टिंग हो चुकी है. 

Advertisement

iPhone 15 Pro Max का डिजाइन होगा नया 

लीक्स के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max  का डिजाइन थोड़ा सा अलग हो सकता है. अपकमिंग आईफोन मौजूदा वर्जन की तुलना में थोड़ा स्लिम हो सकता है. 

मिलेगा बेहतर Zoom

iPhone 15 Pro Max का कैमरा सेटअप और डिजाइन आईफोन 14 प्रो मैक्स का जैसा हो सकता है. लेकिन कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं, जैसे इस बार periscope telephoto लेंस का इस्तेमाल किया जा सकता है. इस लेंस से 6x Optical जूम का फीचर मिलेगा. हालांकि अपकमिंग फीचर्स को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी शेयर नहीं की है.  

 

Advertisement
Advertisement