Apple ने हाल ही में iPhone 15 लाइनअप को पेश किया. कंपनी पहले ही बता चुकी है कि उसने iPhone 15 Pro Max में टाइटेनियम का यूज़ किया है. कंपनी का दावा है कि इससे बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी, लेकिन iPhone 15 Pro Max एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट मे फेल हो गया.
दरअसल, पॉपुलर टेक यूट्यूबर JerryRigEverything ने Apple iPhone 15 Pro Max को लेकर एक ड्यूरेबिलिटी टेस्ट किया और इसका क्या हाल हुआ वो नीचे दी गई फोटो में आसानी से देख सकते हैं. एक दशक में पहली बार कोई आईफोन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट में फेल हुआ है.
यूट्यूबर की लेटेस्ट वीडियो में Apple iPhone 15 Pro Max पर टेस्ट किया है. इस टेस्टिंग के दौरान 5 सेकेंड के अंदर बैक पैनल पर दिए गए ग्लास पर क्रेक पड़ गए. बैक पैनल पर ग्लास दिया है, जो कई छोटे-छोटे टुकड़ों में टूट गया.
Youtuber ने वीडियो में टेस्टिंग के दौरान एक चाकू (कटर) का इस्तेमाल किया, जिससे डिस्प्ले और बैक पैनल और साइड से फोन को खरोंचने की कोशिश की. वीडियो में दिखाया साइड एजेस पर चाकू से बड़े निशान पड़ गए.
ये भी पढ़ेंः आईफोन 15 की डिलीवरी शुरु, खरीदने के लिए दिखी लोगों की लंबी कतार
साल 2014 में लॉन्च हुआ iPhone 6 Plus भी ड्यूरेबिलिटी टेस्ट मे फेल हो चुका है. उस समय iPhone 6 Plus की इमेज भी आम लोगों के बीच में काफी खराब हो गई थी. इसके बाद आईफोन 6 प्लस के लिए #BendGate का यूज़ किया.
ये भी पढ़ेंः इस कंपनी ने Samsung को पछाड़ा, भारत से सबसे ज्यादा एक्सपोर्ट किए फोन
iPhone 6 Plus में खराब क्वालिटी की एल्यूमिनियम इस्तेमाल किया गया, जिसकी वजह से कई लोगों के पॉकेट में यह फोन बेंड हो गया था. #BendGate के मामले के बाद Apple ने iPhone में इस्तेमाल होने वाले मैटेरियल को स्ट्रांग करना शुरू कर दिया.इसके बाद 7000 सीरीज ग्रेड एल्यूमिनियम, सर्जिकल ग्रेड स्टेनसेल स्टील का यूज़ किया.
Apple ने इस साल iPhone 15 Pro सीरीज में Aerospace-grade का टाइटेनियम यूज़ किया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह पुराने वर्जन से काफी मजबूत और लाइटवेट है.