Apple ने सोमवार रात को iPhone 16 Pro सीरीज को लॉन्च किया. इस सीरीज में दो हैंडसेट आते हैं, जिनके नाम iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max हैं. इन हैंडसेट में Apple Intelligence को दिया है. कंपनी ने iPhone 16 Pro सीरीज में फिर से टाइटेनियम का इस्तेमाल किया है.
iPhone 16 Pro सीरीज चार कलर वेरिएंट में लॉन्च हुई, जिसमें ब्लैक, व्हाइट नेचुरल और न्यू Desert Titanium वेरिएंट है. साथ ही इसमें यूजर्स को न्यू कैमरा कंट्रोल्स मिलेगा, जो यूजर्स को नेक्स्ट लेवल का एक्सपीरियंस देगा.
iPhone 16 Pro की शुरुआती कीमत भारत में 1,19,900 रुपये है, जिममें 128GB स्टोरेज मिलेगी. iPhone 16 Pro Max की शुरुआती कीमत 1,44,900 रुरपये है. इस कीमत में 256GB स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा. इसका प्री ऑर्डर 13 सितंबर से शुरू होगा और यह 20 सितंबर से उपलब्ध होगा.
Apple ने दावा किया है कि iPhone 16 Pro Max में यूजर्स को बेस्ट बैटरी लाइफ मिलेगी. इस बार कंपनी ने बड़ी स्क्रीन का इस्तेमाल किया है, जो बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 15 Pro सीरीज की तुलना में बड़ी है.
यह भी पढ़ें: 2024 में बंद होने वाले iPhones की पूरी लिस्ट, देखें
iPhone 16 Pro में 6.3 Inch का डिस्प्ले दिया है, वहीं iPhone 16 Pro Max में 6.9 Inch का डिस्प्ले दिया है. बीते साल लॉन्च किए गए iPhone 15 Pro में 6.1 Inch का डिस्प्ले और iPhone 15 Pro Max में 6.7 Inch का डिस्प्ले दिया था.
iPhone 16 Pro लाइनअप में A18 Pro chip के साथ 16-core Neural Engine दिया गया है. इसको लेकर कंपनी का दावा है कि यह बेहतरीन परफोर्मेंस देगा. यह iPhone 15 Pro की तुलना में 15 परसेंट ज्यादा फास्ट होगा.
iPhone 16 Pro लाइनअप में ग्राफिक्स को भी बेहतर किया गया है, जिसके लिए 6-core GPU का इस्तेमाल किया है. iPhone 15 Pro की तुलना में यह स्पीड 20 परसेंट ज्यादा फास्ट है.
iPhone 16 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें एक 48MP fusion camera है. न्यू 48MP ultrawide camera है और 12MP 5x Telephoto कैमरा दिया है. iPhone 16 Pro मॉडल्स 4K Video 120fps पर रिकॉर्ड कर सकता है.
यह भी पढ़ें: 7 फीट का iPhone, भारतीय मूल के YouTuber ने दी Apple इंजीनियर को मात, बनाया रिकॉर्ड
कंपनी ने न्यू Camera Control button दिया है. इसकी मदद से आसानी से कैमरे को ऑन किया जा सकता है और फोटो को क्लिक किया जा सकता है. इसके अलावा इस कंट्रोल बटन्स से मोड भी बदल सकते हैं.
Apple ने बताया कि उसने iPhone 16 Pro लाइनअप में ऑडियो हार्डवेयर को भी बेहतर किया है. इसमें चार स्टूडियो क्वालिटी माइक को शामिल किया है. इसकी मदद से यूजर्स Spatial Video रिकॉर्डिंग के साथ spatial audio को भी रिकॉर्ड कर सकेंगे.