Apple जल्द ही iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करने वाली है. कयास हैं कि कंपनी इस साल भी iPhone की लेटेस्ट सीरीज को सितंबर में लॉन्च करेगी. लॉन्च से पहले ही हर साल कई लीक रिपोर्ट्स आने लगती हैं, जिसमें इन फोन्स की जानकारी दी गई होती है. ऐसी ही कुछ रिपोर्ट्स iPhone 16 सीरीज को लेकर आ रही हैं.
रिपोर्ट्स की मानें,तो कंपनी iPhone 16 SE और SE Plus को लॉन्च कर सकती है. हालांकि, अभी तक किसी भी जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है. कंपनी स्टैंडर्ड iPhone 16 फोन्स के साथ ही iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी लॉन्च करेगी. इसकी कुछ डिटेल्स अब सामने आई हैं.
रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 16 Pro में कोई भी बटन नहीं मिलेगा. कंपनी फिजिकल बटन्स की जगह पर आपको कैपेटिव बटन दे सकती है, जो हैप्टिक रिस्पॉन्ड के साथ आएगी. ये बटन्स प्रेशर सेंस करके असली बटन की तरह काम करेंगी. इसके अलावा कंपनी एक बटन क्विक वीडियो कैप्चर करने के लिए दे सकती है.
यह भी पढ़ें: iPhone अपडेट करते ही लौट आईं 14 साल पुरानी फोटोज, डिलीट करने पर भी नहीं हो रही रिमूव
साथ ही एक्शन बटन भी देखने को मिलेगा. लेटेस्ट मॉडल्स में हमें पंच होल कटआउट वाला डिजाइन दिया जाएगा. इसके साथ ही USB Type-C पोर्ट मिलेगा, जैसा iPhone 15 सीरीज में दिया गया था. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में बड़ी स्क्रीन मिल सकती है.
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी 6.3-inch की स्क्रीन iPhone 16 Pro और 6.9-inch का डिस्प्ले iPhone 16 Pro Max में दे सकती है. बड़ी स्क्रीन साइज के साथ यूजर्स को बेहतर व्यूइंग और गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, बड़ी स्क्रीन वाले iPhone को एक हाथ से इस्तेमाल कर पाना मुश्किल होगा.
यह भी पढ़ें: iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास?
iPhone 16 Pro मॉडल्स में A18 Pro चिपसेट दिया जा सकता है. दोनों ही वर्जन में बड़ी बैटरी मिलेगी. Pro Max मॉडल में 4676mAh की बैटरी दी जा सकती है. प्रो मॉडल की बैटरी कैपेसिटी के बारे में जानकारी नहीं है. iPhone 16 Pro Max में सुपर टेलीफोटो लेंस दिया जा सकता है.
वहीं iPhone 16 Pro में 5X ऑप्टिकल जूम मिलेगा. इसके अलावा ऐपल एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग टेक्नोलॉजी पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से इमेज क्वालिटी को बेहतर किया जा सके. प्रो वर्जन में कंपनी 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दे सकती है. इसके अलावा कंपनी 48MP ProRAW फोटोज का सपोर्ट अल्ट्रा वाइड मोड में दे सकती है.