scorecardresearch
 

iPhone 16 सीरीज में क्या होगा खास? डिजाइन से लेकर प्रोसेसर तक लीक हुईं कई डिटेल्स

iPhone 16 Leaks: ऐपल के नए आईफोन्स लॉन्च होने में अभी वक्त है, लेकिन अभी से ही इससे जुड़ी लीक्स सामने आने लगी हैं. इस बार कंपनी नए डिजाइन के साथ दमदार कैमरा और AI फीचर्स जैसे अपग्रेड्स दे सकती है. हालांकि, इन फीचर्स के बारे में कंपनी ने कन्फर्म नहीं किया है, लेकिन इंडस्ट्री में इसे लेकर चर्चाएं काफी ज्यादा हैं. आइए जानते हैं iPhone 16 में क्या कुछ खास हो सकता है.

Advertisement
X
iPhone 16 सीरीज की डिटेल्स लीक
iPhone 16 सीरीज की डिटेल्स लीक

iPhone 15 सीरीज सेल पर है और चर्चा अब iPhone 16 की होने लगी है. iPhone उन चुनिंदा फोन्स में से हैं, जिनके नए मॉडल्स के लॉन्च होने के साथ ही अपकमिंग iPhone की चर्चा होने लगती है. उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज को भी सितंबर में लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

अपकमिंग हैंडसेट में हमें कुछ खास अपग्रेड्स देखने को मिल सकते हैं. iPhone 16 सीरीज के फीचर्स लीक होने लगे हैं. हालांकि, इनमें से किसी भी फीचर की आधिकारिक पुष्टि नहीं है. आइए जानते हैं अपकमिंग आईफोन सीरीज में क्या कुछ खास हो सकता है. 

iPhone 16 में क्या होगा खास?

AI पिछले कुछ वक्त से लगातार चर्चा में बना हुआ है. ऐसे में Apple भी अपने अपकमिंग iPhones में AI फीचर्स दे सकता है, जो iOS 18 का हिस्सा होंगे. इसके साथ ही कंपनी कैमरा डिपार्टमेंट में भी बड़ा बदलाव कर सकती है. कंपनी इस बार डिजाइन में भी बड़ा बदलाव कर सकती है. 

यह भी पढ़ें: Flipkart को ऑर्डर कैंसिल करना पड़ा भारी, कस्टमर को देने पड़े 10 हजार, iPhone का किया था ऑर्डर

मिलेगा नया डिजाइन

iPhone 16

सबसे ज्यादा चर्चा इन्हीं दोनों अपडेट्स की हैं. सबसे पहले बात करते हैं डिजाइन की. पिछले कुछ वक्त में iPhone 16 सीरीज के प्रोटोटाइप के कुछ रेंडर्स लीक हुए हैं, जिनके आधार पर कह सकते हैं कि iPhone 16 में हमें कैमरा मॉड्यूल काफी हद तक iPhone 12 और iPhone X से प्रेरित दिखेगा. 

Advertisement

यानी हमें एक वर्टिकल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसके अलावा कई दूसरे इन-कैमरा फीचर्स भी देखने को मिलेंगे. कंपनी एक नया कैप्चर बटन दे सकती है. वहीं iPhone 15 Pro में मिलने वाला ऐक्शन बटन सभी वेरिएंट्स में स्टैंडर्ड मिलेगा. डिस्प्ले में हमें ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Apple Days Sale: सस्ते में मिल रहा iPhone 15, MacBook Air और बहुत कुछ, यहां पर है ऑफर

स्क्रीन साइन और AI फीचर्स

iPhone 16 में पहले की तरह ही स्क्रीन साइज मिलेगा. वहीं iPhone 16 Pro में 6.3-inch का डिस्प्ले और Pro Max वेरिएंट में 6.9-inch का डिस्प्ले मिलेगा. प्रोसेसर की बात करें, तो iPhone 16 में A17 चिपसेट मिल सकता है. ये प्रोसेसर A17 Pro से कुछ अलग होगा. 

कयास हैं कि iPhone 16 में iOS 18 दिया जा सकता है, जो WWDC 2024 में अनवील होगा. रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इसमें नए AI फीचर्स जोड़ सकती है, जिसमें iPhone काफी पिछड़ रहा है. हाल में ही ऐपल ने कथित रूप से Darwin AI को खरीदा है. हालांकि, कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement