Apple पहली बार सोमवार को अपना बड़ा इवेंट आयोजित कर रहा है, जिसमें iPhone 16 लाइनअप को लॉन्च किया. यह पहली बार है, जब Apple iPhone की लॉन्चिंग के लिए सोमवार को इवेंट का आयोजन करने जा रहा है. आइए जानते हैं कंपनी ने आखिर ये फैसला क्यों लिया.
इस एतिहासिक बदलाव के पीछे बड़ा कारण एक कोर्ट केस है. iPhone 16 की लॉन्चिंग के एक दिन बाद यानी मंगलवार 10 सितंबर को यूरोपीय कमीशन 14 बिलियन डॉलर के जुर्माने पर अपना फैसला दे सकता है, जिसकी पेमेंट के लिए Apple पर दबाव भी बनाया जा सकता है.
यह जुर्माना एक टैक्स विवाद से जुड़ा है, जिसमें आरोप है कि Apple और आयरलैंड ने 2004 और 2014 के बीच 100 अरब डॉलर से अधिक के राजस्व पर करों से बचने के लिए मिलकर काम किया.
इस केस की शुरुआत साल 2016 में हुई. इसके बाद लंबी बहस चली और जुर्माना लगाया गया. अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.
यह भी पढ़ें: Apple ने किया बड़ा काम, प्रेग्नेंट मां और उसके बच्चे की बचाई जान, यहां जानें कैसे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुरुआत में कंपनी ने iPhone को 10 सितंबर को लॉन्च करने का प्लान बनाया था, जिस दिन यूरोपीय कमीशन का फैसला आना है. इसके बाद कंपनी को लगा कि यह फैसला अगर Apple के पक्ष में नहीं रहा, तो iPhone 16 की लॉन्चिंग की खबरों पर ये कोर्ट का फैसला हावी हो सकता है. इससे उसकी लॉन्चिंग का रंग फीका पड़ सकता है. इस वजह से कंपनी ने iPhone 16 की लॉन्चिंग सोमवार यानी 9 सितंबर को करने का फैसला लिया.
यह भी पढ़ें: Apple इवेंट से पहले वायरल हुआ पुराना ऐड, इस भारतीय एक्टर ने किया था काम
Apple iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग डेट को बदलने का एक अन्य कारण भी है. दरअसल, 10 सितंबर को अमेरिका में पहली US प्रेसिडेंशियल डिबेट होनी वाली है, जो कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच होगी. ऐसे में Apple लॉन्च इवेंट को कम मीडिया कवरेज मिलती. इसलिए कंपनी 9 सितंबर को लॉन्चिंग डेट को चुना.