Apple iPhone 17 सीरीज की लॉन्चिंग में अभी समय बाकी है, लेकिन इस सीरीज को लेकर काफी चर्चा है. इतना ही नहीं, कई लीक्स रिपोर्ट्स में अपकमिंग हैंडसेट में मिलने वाले फीचर्स का भी दावा किया जा चुका है. कंपनी इस साल Apple iPhone 17 Air को भी लॉन्च करेगी, जो सबसे स्लिम हैंडसेट हो सकता है.
इस साल लॉन्च होने वाले iPhone 17 और 17 Pro सीरीज के अंदर कई अपग्रेड्स नजर आ सकते हैं. यहां यूजर्स को डिजाइन में कुछ बदलाव नजर आएंगे. इसके अलावा परफोर्मेंस अपग्रेड होगी और कैमरा भी बेहतर होगा.
नहीं मिलेगा Titanium Frame
रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone से टाइटेनियम फ्रेम को अलग किया जा सकता है. साल 2023 में लॉन्च किए गए Phone 15 Pro और 15 Pro Max में पहली बार Titanium Frame का इस्तेमाल किया था. इस मैटेरियल को लेकर दावा किया था कि इससे बेहतर ड्यूरेबिलिटी मिलेगी और यह लाइटवेट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple अब दोबारा Aluminium frames पर वापस लौट सकती हैं.
Apple iPhone 17 Pro में नहीं मिलेगा बैक ग्लास
इंडस्ट्री एनालिस्ट जैसे Jeff Pu और Ming-Chi Kuo ने बताया कि Apple iPhone 17 Pro को एल्यूमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया जाता है. बैक पैनल से ग्लास को रिमूव भी किया जा सकता है. कंपनी के साल 2030 तक कार्बन न्यूट्रैलिटी गोल्स को पाने के लिए एल्यूमिनियम फ्रेम काफी काम का साबित हो सकता है. iPhone 17 Pro को लेकर अफवाह है कि यूजर्स को डुअल टोन फिनिश मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a, 3a Pro Review: क्या बन पाएंगे बेस्ट मिड रेंज स्मार्टफोन्स? देखें Full Review
iPhone 17 Air में मिल सकती है बड़ी बैटरी
Apple एक तरफ सबसे स्लिम हैंडसेट iPhone 17 Air को तैयार कर रही है, वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया है कि कंपनी इस बार बड़ा बैटरी पैक देगी, जिसकी वजह से हैंडसेट की थिकनेस बढ़ सकती है. Ice Universe की रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro Max की थिकनेस 8.725mm हो सकती है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 8.25mm की थिकनेस दी है.
कैमरा सेटअप में मिलेंगे कई अपग्रेड्स
iPhone 17 Pro सीरीज के अंदर यूजर्स को कई कैमरा अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे. इस बार कंपनी लार्ज कैमरा मॉड्यूल सेट किया जा सकता है, जिसमें लेफ्ट साइज पर तीन कैमरा सेंसर मिलेंगे और LED Flash, LiDar स्कैनर और माइक्रोफोन को राइट साइड पर दिया जा सकता है. ब्लूमबर्ग के Mark Gurman के मुताबिक, Apple कैमरा लेंस को अपग्रेड्स कर सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स को प्रोफेशनल फोटोग्राफी का एक्सपीरियंस मिल सकता है.
यह भी पढ़ें: Nothing Phone 3a Pro Quick Review: बजट प्राइस में फ्लैगशिप लुकिंग स्मार्टफोन
मिलेगा A19 Pro Chip और 12GB तक रैम
Apple iPhone 17 Pro सीरीज के हैंडसेट में 12GB Ram को दिया जा सकता है. यह अपग्रेड्स Apple Intelligence और मल्टी टास्किंग परफोर्मेंस के लिए बेहतर होगा. iPhone 16 के चारों वेरिएंट में 8GB Ram दी जा सकती है.