scorecardresearch
 

Apple iPhone Fold की तैयारी पूरी? जानिए कब से शुरू होगा प्रोडक्शन

Apple iPhone Fold को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी एक नहीं बल्कि दो फोल्डेबल डिवाइस तैयार कर रही है. इसमें एक iPhone Fold और दूसरा iPad Fold होगा, जो MacOS पर काम करेगा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Foldable iPhone (Image credit: Apple Insider)
Foldable iPhone (Image credit: Apple Insider)

Apple iPhone Fold को लेकर नई जानकारी सामने आई है, जिससे पता चलता है कि कंपनी फोल्डेबल सेगमेंट में दो डिवाइस को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इनमें से एक फोल्डेबल iPhone और दूसरा Foldable MacBook हो सकता है. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

Advertisement

एनालिस्ट Jeff Pu के मुताबिक, Apple foldable लाइनअप के तहत एक नहीं बल्कि दो डिवाइसों को तैयार किया जा रहा है. इसमें एक iPhone होगा और दूसरा बड़ा फोल्डेबल डिवाइस होगा, जो फोल्डेबल iPad हो सकता है. 

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, iPad फोल्डेबल डिवाइस iPad OS की जगह MacOS पर काम करेगा. यह एक टच स्क्रीन वाला Mac हो सकता है. आने वाले दिनों में इस हैंडसेट को लेकर और जानकारी सामने आएगी. 

Foxconn प्लांट में होगा तैयार 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple दो फोल्डेबल डिवाइस पर काम कर रहा है, जिसमें पहले फोल्डेबल iPhone में 7.8 Inch का इनर स्क्रीन मिलेगा. Foxconn में अभी न्यू इंड्रोक्शन फेस में रखा है और यह इसका प्राइमरी मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर होगा. 

यह भी पढ़ें: आ रहा है Apple iPhone 17 Pro, इस साल मिलेंगे ये 5 बड़े बदलाव

Advertisement

अगले साल से शुरू होगा मास प्रोडक्शन 

अप्रैल 2025 में इस डिवाइस का शुरुआती प्रोटोटाइप सामने आ सकता है. इसका मास प्रोडक्शन साल 2026 के सेकेंड हाफ में शुरू हो सकता है.    

Samsung Fold से होगा मुकाबला 

अन्य रिपोर्ट्स पर गौर करें तो पहले Apple iPhone Fold के अंदर बड़ा डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका साइज 8 Inch के बराबर हो सकता है. इस डिवाइस का मुकाबला Samsung और Huawei जैसे प्रोडक्ट से हो जा रहा है. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16e को टक्कर देने आ रहा Google का सस्ता फोन, इतनी होगी कीमत

MacBook-iPad का हाइब्रिड मॉडल

Apple का दूसरा Foldable डिवाइस 18.8 Inch के स्क्रीन साइज वाला प्रोडक्ट हो सकता है, जो MacBook-iPad का हाइब्रिड मॉडल हो सकता है. यह कंपनी के टचस्क्रीन लैपटॉप हो सकता है. यह डिवाइस MacOS पर काम कर सकता है. हालांकि अभी तक कंपनी ने इस जानकारी को कंफर्म नहीं किया है.   

Live TV

Advertisement
Advertisement