scorecardresearch
 

Apple ने बढ़ा दी सबसे सस्ते 5G iPhone की कीमत, अब इतने रुपये करने होंगे खर्च, जानिए डिटेल्स

iPhone SE 2022 Price Hike: आईफोन 14 सीरीज लॉन्च होते ही Apple ने अपने सबसे सस्ते 5G फोन को महंगा कर दिया है. कंपनी ने इस हैंडसेट के सभी वेरिएंट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है. अब आपको iPhone SE 2022 के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. Apple ने यह फोन इस साल ही लॉन्च किया था. आइए जानते हैं इसकी कीमत.

Advertisement
X
Apple iPhone se 2022 हुआ महंगा
Apple iPhone se 2022 हुआ महंगा

Apple ने नए iPhones लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने चार नए मॉडल्स- iPhone 14, iPhone 14 Plus, iPhone 14 Pro और iPhone Pro Max लॉन्च किए हैं. सामान्य तौर पर नए आईफोन्स के लॉन्च होते ही कंपनी पुराने आईफोन की कीमत कम करती है. इस बार भी ऐसा ही हुआ है, लेकिन एक फोन के साथ कंपनी ने ऐसा नहीं किया. बल्कि उसकी कीमत बढ़ा दी है. 

Advertisement

हम बात कर रहे हैं सबसे सस्ते 5G iPhone यानी iPhone SE 2022 की, जिसकी कीमत में इजाफा कर दिया गया है. Apple ने इस फोन की कीमत 6000 रुपये बढ़ा दी है. यह बढ़ोतरी कंपनी ने सभी वेरिएंट्स की कीमत में की है.

iPhone SE 2022 इस साल ही लॉन्च हुआ था. ब्रांड ने इस फोन को 43,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. इस स्मार्टफोन की लेटेस्ट कीमत 49,900 रुपये हो गई है.

डिवाइस की कीमत में इजाफा iPhone 14 सीरीज लॉन्च होने के एक दिन बाद किया गया है. भारत में iPhone 14 की कीमत 79,900 रुपये से शुरू होती है. कंपनी ने iPhone SE 2022 के प्राइस हाइक की कोई वजह नहीं बताई है. 

iPhone SE 2022 की नई कीमत

फोन के बेस वेरिएंट यानी 64GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 49,900 रुपये है, जो पहले 43,900 रुपये थी. वहीं इसके 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 48,900 रुपये से बढ़कर 54,900 रुपये हो गई है. iPhone SE 2022 का टॉप वेरिएंट यानी 256GB स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन की कीमत 64,900 रुपये है, जो पहले 58,900 रुपये थी. 

Advertisement

क्या हैं फीचर्स? 

iPhone SE 2022 में 4.7-inch का Super Retina डिस्प्ले मिलता है. फोन में होम बटन दिया गया है, जो टच आईडी के साथ आता है. ऐपल ने इस हैंडसेट में A15 Bionic चिपसेट दिया है, जो iPhone 13 सीरीज में देखने को मिलता है.

रियर साइड में आपको 12MP का मेन लेंस मिलेगा, जो LED फ्लैश के साथ आता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 7MP का लेंस दिया है. स्मार्टफोन iOS 15 के साथ आता है. हैंडसेट IP68 रेटिंग वाला है.

Advertisement
Advertisement