scorecardresearch
 

Apple के सस्ते iPhone की डिटेल्स लीक, दमदार फीचर्स के साथ इस साल होगा लॉन्च

iPhone SE 4 Leaks: ऐपल इस साल अपने सस्ते स्मार्टफोन iPhone SE का अगला मॉडल लॉन्च कर सकता है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी इस साल iPhone SE 4 को लॉन्च करेगी, जिसका नाम iPhone 16E हो सकता है. ये स्मार्टफोन 48MP के सिंगल रियर कैमरा, A18 प्रोसेसर और फेस आईडी जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च होगा. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Advertisement
X
iPhone SE 4 (Credit: X/ @RjeyTech)
iPhone SE 4 (Credit: X/ @RjeyTech)

साल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. इसके साथ ही नए और सस्ते iPhone की चर्चा भी तेज हो गई है. हम बात कर रहे हैं iPhone SE 4 की, जो इस साल लॉन्च हो सकता है. हालांकि, कंपनी इस फोन को iPhone SE 4 नहीं बल्कि iPhone 16E के नाम से लॉन्च कर सकती है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स में ये जानकारी दी गई है. 

Advertisement

आखिरी iPhone SE ऐपल ने साल 2022 में लॉन्च किया था, जो कुछ खास नहीं कर पाया था. अब लोगों को उम्मीद है कि ब्रांड एक नया डिवाइस लॉन्च कर सकता है, जो कम बजट में आएगा. इस फोन से जुड़ी जानकारियां पिछले साल खूब आती रही हैं. 

नए नाम से लॉन्च होगा स्मार्टफोन

टिप्स्टर Majin Bu ने दावा किया है कि अपकमिंग iPhone SE 4 का नाम iPhone 16E होगा. ऐसा लग रहा कंपनी iPhone SE को अपनी मेन फैमिली में जोड़ना चाहती है. इससे पहले कंपनी का SE लाइनअप बिलकुल अलग होता था और कम ही लोग इसे पसंद करते थे. 

यह भी पढ़ें: Apple Days Sale शुरू, यहां मिल रहा गजब का डिस्काउंट, ये है iPhone से MacBook की कीमत

जहां पहले मॉडल को पसंद किया गया था, क्योंकि उस वक्त फोन का डिजाइन ज्यादा पुराना नहीं हुआ था. बीतते वक्त के साथ कंपनी ने फीचर्स में थोड़ी बहुत तबदीली तो की, मगर डिजाइन जस का तस बना रहा. यही वजह है लोगों को बदलते वक्त के साथ ये फोन पुराना लगने लगा और इसकी बिक्री कम हो गई. 

Advertisement

मिलेंगे दमदार फीचर्स

इसके अलावा स्मार्टफोन का कथित कवर भी लीक हुआ है, जो इसके डिजाइन की झलक देता है. इसमें हमें सिंगल रियर कैमरा मिल सकता है. इसके अलावा स्मार्टफोन A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च हो सकता है. अपकमिंग फोन में ब्रांड टच आईडी को रिमूव करके उसमें फेस आईडी जोड़ सकता है. हैंडसेट में 48MP का रियर कैमरा मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Apple ने बंद की तीन iPhones की सेल, इन यूजर्स पर पड़ेगा असर

स्मार्टफोन iPhone 14 वाले OLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है. इसके अलावा इसकी कीमत भी लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें तो ये स्मार्टफोन 499 डॉलर (लगभग 42 हजार रुपये) की कीमत पर लॉन्च हो सकता है. अगर कंपनी इस कीमत पर फोन को लॉन्च करती है, तो ये डिवाइस सेंस बनाता है. वरना इसकी कीमत दूसरे iPhones से ओवरलैप करने लगेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement