scorecardresearch
 

iPhone SE 4 की कीमत हुई लीक, मिलेंगे दमदार फीचर्स, इतने हजार में हो सकता है लॉन्च

iPhone SE 4 Expected Price: नया स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो iPhone SE के नए वर्जन का आपको इंतजार करना चाहिए. जल्द ही ऐपल का ये फोन मार्केट में लॉन्च हो सकता है, जिसमें OLED स्क्रीन, A18 प्रोसेसर और दूसरे नए फीचर्स मिलेंगे. कंपनी इस स्मार्टफोन में ऐपल इंटेलिजेंस का फीचर दे सकती है. इस फोन की कीमत अब लीक हुई है.

Advertisement
X
iPhone SE 4 (Credit: X/ @RjeyTech)
iPhone SE 4 (Credit: X/ @RjeyTech)

iPhone SE 4 इस साल लॉन्च हो सकता है, जो कंपनी का सबसे सस्ता Apple Intelligence वाला फोन होगा. कंपनी ने आखिरी iPhone SE को साल 2022 में लॉन्च किया था. हालांकि, ऐपल ने आधिकारिक रूप से इस स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. 

Advertisement

इस स्मार्टफोन की तमाम डिटेल्स लीक हुई हैं. हाल में इस iPhone की कीमत लीक हुई है. रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone SE 4 का दाम पिछले iPhone SE से ज्यादा होगी. आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की खास बातें. 

कितनी होगी कीमत? 

साउथ कोरियन ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक, iPhone SE 4 की कीमत KRW 8,00,000 (लगभग 46 हजार रुपये) होगी. ग्लोबल मार्केट में इस फोन की कीमत 500 डॉलर (लगभग 43 हजार रुपये) हो सकती है. पहले भी इस स्मार्टफोन की कीमत से जुड़ी रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं. 

यह भी पढ़ें: iPhone 16 Plus पर बंपर डिस्काउंट, Flipkart Sale में है ऑफर

पिछली रिपोर्ट्स की मानें, तो iPhone SE 4 की कीमत 499 डॉलर (लगभग 43 हजार रुपये) से 549 डॉलर (लगभग 47 हजार रुपये) हो सकती है. ये कीमत पिछले वर्जन के मुकाबले ज्यादा होगी. बता दें कि iPhone SE 3 की कीमत 429 डॉलर (भारत में 43 हजार रुपये) थी. हालांकि, कुछ ही महीनों बाद iPhone SE की कीमत बढ़कर 49,900 रुपये हो गई. 

Advertisement

क्या होंगे स्पेसिफिकेशन्स? 

iPhone SE 4 में 6.1-inch का OLED डिस्प्ले मिल सकता है. कंपनी इसमें iPhone 14 जैसा डिस्प्ले दे सकती है, जिसका मतलब है बड़ा नॉच और Face ID. इसके अलावा फोन A18 प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा, जो पिछले वर्जन के मुकाबले काफी दमदार चिपसेट है. 

यह भी पढ़ें: सबसे कम दाम में मिल रहा iPhone 16, Flipkart Sale में न्यू ईयर डील

डिस्प्ले के मामले में भी फोन में बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. जहां पिछले वर्जन में LCD स्क्रीन थी, जो टच आईडी के साथ आती थी. वहीं नए फोन में OLED डिस्प्ले और Face ID मिलेगी. इस स्मार्टफोन में ऐपल इंटेलिजेंस और 5G का सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी 48MP का सिंगल रियर कैमरा दे सकती है.

Live TV

Advertisement
Advertisement