scorecardresearch
 

Apple ने दिया झटका! iPhone से लेकर iPad तक हुए महंगे, इतने रुपये बढ़ी कीमत

Apple Price Hike: ऐपल ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है. अब यूजर्स को iPhone SE से लेकर iPad तक के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. कंपनी ने इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत पिछले कुछ दिनों में बढ़ाई है. हालांकि, लेटेस्ट आईफोन सीरीज की कीमत में इजाफा नहीं हुआ है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है
Apple ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में इजाफा कर दिया है

ऐपल ने हाल में ही नए iPad मॉडल्स लॉन्च किए हैं. इसमें 10.9-inch की स्क्रीन वाला आईपैड और iPad Pro मॉडल शामिल हैं. साथ ही कंपनी ने अपने कई प्रोडक्ट्स की कीमत में भी इजाफा किया है. इस लिस्ट में iPad से लेकर iPhone तक शामिल हैं. ब्रांड ने कई एक्सेसरीज की भी कीमत बढ़ा दी है. 

Advertisement

लगभग सभी ऐपल वॉच बैंड के लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे. ऐसा ही कुछ एयर टैग के साथ हुआ है. यहां तक की iPhone SE की भी कीमत में इजाफा हुआ है. आइए जानते हैं ऐपल के इन प्रोडक्ट्स की नई कीमत. 

आईपैड के लिए अब खर्च होंगे इतने रुपये

iPad Mini के लिए अब 3000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. आईपैड मिनी सबसे छोटा आईपैड है, जिसे आप खरीद सकते हैं. कंपनी ने इस डिवाइस को 46,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, इसकी कीमत 3000 रुपये बढ़कर 49,900 रुपये हो गई है. 

वहीं ऐपल iPad Air के लिए अब आपको 5000 रुपये ज्यादा खर्च करना होगा. ऐपल ने M1 चिपसेट के साथ आईपैड एयर इस साल लॉन्च किया है. यह डिवाइस 54,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. इसे खरीदने के लिए आपको अब 59,900 रुपये खर्च करने होंगे. कंपनी ने अपने एंट्री लेवल डिवाइसेस की भी कीमत में इजाफा किया है. 

Advertisement

सस्ता 5G आईफोन भी हो गया है महंगा 

कंज्यू्मर्स को iPad 9th जेनरेशन के लिए 3 हजार रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. ये डिवाइस अब 33,900 रुपये में आएगा. iPhone SE 2022 की कीमत भी बढ़ चुकी है. कंपनी ने इस डिवाइस का दाम 6000 रुपये बढ़ाकर 49,900 रुपये कर दिया है. यह कीमत फोन के 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है.

वहीं स्मार्टफोन का 128GB स्टोरेज वेरिएंट 54,900 रुपये में आ रहा है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए 64,900 रुपये खर्च करने होंगे. Apple AirTag के लिए यूजर्स को अब 300 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. अब एयरटैग की कीमत 3490 रुपये हो गई है. वहीं ऐपल वॉच के लिए यूजर्स को अब 600 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे. 

Advertisement
Advertisement