दुनिया के टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी का ताज अब Apple के हाथों से छिन गया है. अब टॉप फोन मेकर के स्थान पर Samsung वापस आ गया है. दरअसल, साल 2024 के पहले क्वार्टर में Apple के शिपमेंट में 10 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की है. यह जानकारी डेटा रिसर्च फर्म IDC ने रविवार को दी.
ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में 7.8 पर्सेंट का इजाफा देखा है. जनवरी से मार्च तक 289.4 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हुई है. इस दौरान 20.8 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ Samsung पहले स्थान पर आ गया है. वहीं Apple दूसरी रैंक पर पहंच गया है.
iPhone मेकर Apple ने बीते साल दिसंबर के क्वार्टर में अच्छी परफोर्मेंस हासिल की थी और सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की थी. अब यह एक बार फिर दूसरे नंबर की रैंक पर आ गया है और इसका मार्केट शेयर 17.3 पर्सेंट का है.
चीनी की टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi तीसरे रैंक पर मौजूद हैं. इस साल के पहले क्वार्टर में इसका मार्केट शेयर 14.1 पर्सेंट का है. चीनी ब्रांड Huawei के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है.
यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स
साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S24 लाइनअप को लॉन्च किया था. साल के पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी ने 60 मिलियन से ज्यादा फोन का शिपमेंट किया. Samsung Galaxy S24 स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल्स में 8 पर्सेंट का इजाफा हुआ है, जो बीते साल लॉन्च किए गए Galaxy S23 की तुलना में है.
यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट
पहले क्वार्टर में Apple की शिपमेंट 50.1 मिलियन iPhones की रही है. बीते साल इस पीरियड के दौरान कंपनी ने 55.4 मिलियन यूनिट्स को शिपमेंट किया था. यह जानकारी IDC से ली है.