scorecardresearch
 

Apple से छिना ताज, ये कंपनी बनी मोबाइल शिपमेंट में दुनिया का नंबर 1 ब्रांड- IDC रिपोर्ट

Apple से दुनिया की नंबर-1 कंपनी का ताज छिन गया है. अब दुनियाभर में मोबाइल शिपमेंट के मामले में Samsung ने बाजी मारी है और नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की है. इसके अलावा Xiaomi की रैंक सामने आई है. यह जानकारी IDC की रिपोर्ट से मिली, जो एक रिसर्च एंड डेटा फर्म है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple के सिर से छिना ताज.
Apple के सिर से छिना ताज.

दुनिया के टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी का ताज अब Apple के हाथों से छिन गया है. अब टॉप फोन मेकर के स्थान पर Samsung वापस आ गया है. दरअसल, साल 2024 के पहले क्वार्टर में Apple के शिपमेंट में 10 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की है. यह जानकारी डेटा रिसर्च फर्म IDC ने रविवार को दी. 

Advertisement

ग्लोबल स्मार्टफोन शिपमेंट में 7.8 पर्सेंट का इजाफा देखा है. जनवरी से मार्च तक 289.4 मिलियन यूनिट्स की शिपमेंट हुई है. इस दौरान 20.8 पर्सेंट मार्केट शेयर के साथ Samsung पहले स्थान पर आ गया है. वहीं Apple दूसरी रैंक पर पहंच गया है. 

Apple को दिसंबर में मिली थी अच्छी बढ़त 

iPhone मेकर Apple ने बीते साल दिसंबर के क्वार्टर में अच्छी परफोर्मेंस हासिल की थी और सैमसंग को पछाड़ते हुए नंबर-1 की पॉजिशन हासिल की थी. अब यह एक बार फिर दूसरे नंबर की रैंक पर आ गया है और इसका मार्केट शेयर 17.3 पर्सेंट का है. 

तीसरी रैंक पर पहुंचा Xiaomi

चीनी की टॉप स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi तीसरे रैंक पर मौजूद हैं. इस साल के पहले क्वार्टर में इसका मार्केट शेयर 14.1 पर्सेंट का है. चीनी ब्रांड Huawei के मार्केट शेयर में इजाफा हुआ है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: iQOO Anniversary Sale: सस्ते में खरीद सकते हैं 5G स्मार्टफोन्स

सैमसंग को ऐसे मिला फायदा 

साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने इस साल की शुरुआत में Samsung Galaxy S24 लाइनअप को लॉन्च किया था. साल के पहले क्वार्टर के दौरान कंपनी ने 60 मिलियन से ज्यादा फोन का शिपमेंट किया. Samsung Galaxy S24  स्मार्टफोन की ग्लोबल सेल्स में 8 पर्सेंट का इजाफा हुआ है, जो बीते साल लॉन्च किए गए Galaxy S23 की तुलना में है.  

यह भी पढ़ें: दिल की बीमारी बता देगा स्मार्टफोन, CardioSignal ने बताया कैसे मिलेगी रिपोर्ट

Apple की बीते साल की परफोर्मेंस 

पहले क्वार्टर में Apple की शिपमेंट 50.1 मिलियन iPhones की रही है. बीते साल इस पीरियड के दौरान कंपनी ने 55.4 मिलियन यूनिट्स को शिपमेंट किया था. यह जानकारी IDC से ली है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement