scorecardresearch
 

Tim Cook ने किया खुलासा, Apple कर रहा अपने AI पर काम, Google-Microsoft को देगा कड़ी टक्कर

Apple AI: गूगल और माइक्रोसॉफ्ट अपने AI टूल्स को मार्केट में उतार चुके हैं. दूसरी कंपनियां भी इस टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं और उसे विकसित करने में लगी हुई हैं. इस क्रम में ऐपल भी शामिल हो चुका है. ऐपल अपना जनरेटिव AI डेवलप कर रहा है, जो फ्यूचर ऐपल प्रोडक्ट्स में मिलेगा. कंपनी लॉन्ग टर्म यूज के लिए AI डेवलप करने में लगी हुई है.

Advertisement
X
Apple तैयार कर रहा अपना जनरेटिव AI
Apple तैयार कर रहा अपना जनरेटिव AI

Microsoft, Google समेत दुनिया की तमाम बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों ने अपना जनरेटिव AI विसकित कर दिया है. गूगल ने अपने लेटेस्ट Pixel 8 सीरीज के फोन्स में तमाम फीचर्स को दिखाया है. इन फीचर्स की मदद से आपको स्मार्टफोन में नया एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, ऐपल ने अभी तक इस सेक्टर में कोई बड़ा काम नहीं किया है. 

Advertisement

बहुत से लोगों को इंतजार है कि Apple अपना AI कब लॉन्च करेगा. इस सवाल का जवाब Apple CEO टिम कुक ने दिया है. उन्होंने बताया है कि कंपनी जनरेटिव AI डेवल्पमेंट पर काम कर रही है. यूजर्स को भविष्य में ये टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है. 

टिम कुक ने किया खुलासा

हाल में निवेशकों के साथ हुई एक बैठक में Tim Cook ने इस मुद्दे पर प्रकाश डाला है. इस साल अगस्त में टिम कुक ने बताया था कि ऐपल लंबे समय से जनरेटिव AI पर काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि कंपनी एक ऐसा AI तैयार करना चाहती है, जो लंबे समय तक यूज किया जा सके. 

ये भी पढ़ें- जासूसी और हैकिंग से बचाता है iPhone का ये फीचर, कैसे यूज करें Lockdown Mode?

कुक ने जनरेटिव एआई टेक्नोलॉजी के रिस्पॉन्सिबल डेवलपमेंट और इंटीग्रेशन पर जोर दिया था. हालांकि, उन्होंने इस प्रोजेक्ट के बारे में अब तक कुछ भी खुल कर नहीं बताया है. उन्होंने निवेशकों को जानकारी दी है कि कंपनी इस स्पेस में काफी ज्यादा निवेश कर रही है. कुक ने ये भी बताया कि ये टेक्नोलॉजी भविष्य में ऐपल प्रोडक्ट्स का हिस्सा होंगी. 

Advertisement

Google-Microsoft विकसित कर चुके हैं अपना AI 

हाल में निवेशकों के साथ हुई बैठक में उन्होंने AI से जुड़े डेवलपमेंट पर जवाब दिया है. उन्होंने कंपनी डोमेन में AI पर चल रहे काम की बात को स्वीकार किया है. हालांकि, ऐपल के मुख्य प्रतिद्वंदियों की बात करें, तो Google और Microsoft दोनों ही अपना AI विकसित कर चुके हैं और उसे अपने प्रोडक्ट्स के साथ इंटीग्रेट भी कर दिया है. 

ये भी पढ़ें- iPhone का वो फीचर, जो बताता है 'सरकार' आपकी जासूसी तो नहीं कर रही!

बता दें कि ऐपल ने हाल में अपनी iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज को लॉन्च किया है. इन दोनों सीरीज में कुल चार फोन लॉन्च किए गए हैं. इन फोन्स की मदद से कंपनी की सेल्स पहले से बेहतर हुई है. भारत में भी कंपनी को इस तिमाही में अब तक सबसे अच्छा प्रॉफिट मिला है. 

कंपनी ने भारत में iPhone 15 का निर्माण शुरू कर दिया है. ये पहला मौका है जब Made in India लेटेस्ट iPhone पहले दिन से मार्केट में उपलब्ध हैं. इससे पहले कंपनी एक साल या ज्यादा पुराने डिवाइसेस की मैन्युफैक्चरिंग भारत में करती थी. हालांकि, कंपनी ने अभी तक अपनी प्रो सीरीज की मैन्युफैक्चरिंग को चीन एक्सक्लूसिव रखा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement