scorecardresearch
 

Apple ला रहा Electric Vehicle, सामने आई लॉन्च डेट, कब तक आएगी सेल्फ ड्राइविंग कार?

Apple Electric Vehicle को लेकर नई जानकारी सामने आई. लॉन्च डेट को लेकर नई टाइम लाइन का खुलासा हुआ है. कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर साल 2015 से काम कर रही है. पहले कंपनी फुल ऑटोमैटिक कार लाने पर काम कर रही थी, जिसमें स्टीयरिंग व्हील नहीं देने की बात सामने आई थी. अब प्लान में थोड़ा बदलाव किया जा सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
X
Apple Car 2028 में हो सकती है लॉन्च. (सांकेतिक फोटो)
Apple Car 2028 में हो सकती है लॉन्च. (सांकेतिक फोटो)

Apple की इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा है. इस प्रोजेक्ट का कोडनेम टाइटन है. अब यह प्रोजेक्ट एक बार फिर से चर्चा में आ गया है क्योंकि अब इसकी नई रिलीज डेट सामने आई है, जो 2028 है. 

Advertisement

Apple ने इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2015 से की थी. इसके बाद इस प्रोजेक्ट को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा.  आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

ऑटोमैटिक व्हीकल पर लंबे समय से हो रहा काम 

शुरुआत में कंपनी एक फुली ऑटोमैटिक व्हीकल पर काम कर रही थी, जिसमें स्टेयरिंग व्हील भी नहीं देने की बात सामने आई थी. हाल ही ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि कंपनी अपने नजरिए को और रिएलिस्टिक बनाने जा रही है. 

ये भी पढ़ेंः Samsung ने भारत में खोला पहला ऑफलाइन फ्लैगशिप स्टोर, ऐपल के सबसे बड़े स्टोर के है पास 

प्रोजेक्ट टाइटेन की कमान संभाल रहे केविन लिंच 

Apple के वाइस प्रेसिडेंट केविन लिंक है, जो प्रोजेक्ट टाइटेन की कमान साल 2021 से संभाल रहे हैं. इनकी गाइडलाइंस में इलेक्ट्रिक व्हीकल विजन में थोड़ा सा बदलाव किया. अब फुल ऑटोनॉमस कार के प्लान को पीछे करके पहले एक ऐसी कार को लॉन्च करना है, जिसमें सीमित सेल्फ ड्राइविंग के फीचर्स हों, जो अन्य इलेक्ट्रिक व्हीकल में नजर आते हैं. 

Advertisement

Tesla, Apple Car के लिए प्लान को चेंज करके Level 2+ सिस्टम तैयार कर रही है. इस सिस्टम में कार में ड्राइवर की जरूरत होगी, ताकि वह जरूरत पड़ने पर तुरंत कार का कंट्रोल अपने हाथ में ले सके. यह Tesla के Autopilot system के जैसा होगा. 

ये भी पढ़ेंः ना Flipkart और ना Amazon, अब यहां शुरू हुई Republic Day Sale, मिल रहा 70% तक का डिस्काउंट 

CEO Tim Cook पर बोर्ड बना रहा दबाब 

Bloomberg की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक और बात सामने आई है कि Apple के बोर्ड मेंबर्स ने CEO Tim Cook पर प्रेसर बनाया है कि प्रोजेक्ट टाइटेन को लेकर एक मजबूत प्लान दें. ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्रोजेक्ट ने अभी तक कोई विजिबल प्रोटोटाइप भी पेश नहीं किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement