scorecardresearch
 
Advertisement

Apple iPhone 15 launch highlights: iPhone 15 सीरीज और Apple Watch 9 लॉन्च, कीमत से लेकर फीचर्स तक, जानें सभी डिटेल्स

Munzir Ahmad | New Delhi | 14 सितंबर 2023, 10:59 AM IST

Apple Event 2023 Live Updates: हर साल सितंबर में ऐपल अपने नए iPhones लॉन्च करता है. ऐपल ने iPhone 15 सीरीज और Apple Watch Series 9 को लॉन्च कर दिया है. इस सीरीज में कंपनी ने चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं. वहीं वॉच की बात करें, तो कंपनी ने इसमें कई नए फीचर्स जोड़े हैं. इसके साथ ही ऐपल ने Apple Watch Ultra 2 को भी लॉन्च किया है.

iPhone 15 सीरीज लॉन्च iPhone 15 सीरीज लॉन्च

Apple Event 2023 पूरा हो चुका है. इस इवेंट में कंपनी ने अपने नए iPhones और Apple Watch की नई सीरीज को लॉन्च किया है. पिछले बार की तरह ही कंपनी ने इस बार भी इवेंट में चार नए आईफोन लॉन्च किए हैं. वहीं कंपनी ने तीन नई ऐपल वॉच को लॉन्च किया है, जो आकर्षक फीचर्स के साथ आती हैं. 

सबसे पहले बात करें, तो iPhone 15 सीरीज की, तो कंपनी ने पिछले साल की तरह ही इस बार भी चार मॉडल्स- iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को लॉन्च किया है. 

ये भी आईफओन दमदार फीचर्स के साथ आते हैं. नॉन प्रो वेरिएंट में कंपनी ने A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले बार iPhone 14 Pro सीरीज में यूज किया गया था. इसके साथ ही कंपनी ने इस बार कैमरा को भी अपडेट किया है. नॉन - प्रो वेरिएंट में यूजर्स को 48MP का मेन लेंस दिया गया है. 

वहीं प्रो वेरिएंट्स में कंपनी ने इस बार A17 Bionic चिपसेट दिया है. इसके साथ ही कैमरा परफॉर्मेंस को भी पहले से ज्यादा बेहतर बनाया गया है. कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया है, जिसकी मदद से आप कई फंक्शन को वन क्लिक में यूज कर सकते हैं. चारों ही iPhone में आपको टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेगा. 

Apple Watch की बात करें, तो कंपनी ने इस बार Watch सीरीज 9 को लॉन्च किया है, जिसमें कई आकर्षक फीचर्स जोड़े गए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Apple Watch Ultra का नया वर्जन यानी Apple Watch Ultra 2 को लॉन्च किया है.

 

12:08 AM (एक वर्ष पहले)

भारत में कब से मिलेगी iPhone 15 सीरीज?

Posted by :- Abhishek Mishra

भारत में आप इस सीरीज को शुक्रवार यानी 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे. भारत में iPhone 15 की कीमत 79,990 रुपये से शुरू होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 89,990 रुपये से शुरू होगी. 

11:51 PM (एक वर्ष पहले)

कितनी है iPhone 15 Pro सीरीज की कीमत?

Posted by :- Abhishek Mishra

iPhone 15 Pro सीरीज में यूजर्स को 3D वीडियो रिकॉर्ड करने का ऑप्शन मिलेगा. इसकी कीमत 999 डॉलर से शुरू होगी. वहीं प्रो मैक्स वेरिएंट की कीमत 1199 डॉलर से शुरू होगी. ये कीमत 256GB वेरिएंट की है. इन सभी मॉडल्स को आप 15 सितंबर से प्रीऑर्डर कर सकेंगे. 

11:45 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Pro में मिलेगा दमदार कैमरा

Posted by :- Abhishek Mishra

48MP का प्राइमरी लेंस वाला कैमरा सेटअप मिलेगा. इसमें आपको बेहतर लो लाइट फोटोज क्लिक करने का फीचर मिलेगा. इसमें आपको 3X टेलीफोटो लेंस मिलेगा. वहीं मैक्स वेरिएंट में 5X का ऑप्टिकल जूम फीचर मिलेगा. कंपनी ने इसमें 12MP का टेलीफोटो लेंस दिया है. इसके साथ ही यूजर्स को बेहतरीन मैक्रो कैमरा मिलेगा. 

iPhone 15 Pro
11:36 PM (एक वर्ष पहले)

A17 Bionic के साथ मिलेगा टाइप-सी पोर्ट

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने प्रो वेरिएंट में एक्शन बटन दिया गया है, जिसकी मदद से आप कई काम कर सकते हैं. इन बटन को कई काम के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इसमें A17 Bionic चिपसेट दिया है. फोन USB Type-C पोर्ट के साथ आता है.  

Advertisement
11:28 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Pro सीरीज लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने इसमें टाइटैनियम बॉडी का इस्तेमाल किया है. इसमें बेजल को भी कम किया गया है, जिसकी वजह से आपको ज्यादा बड़ी स्क्रीन मिलेगी. इसे आप 6.1-inch और 6.7-inch के स्क्रीन साइज में खरीद सकते हैं. ये स्क्रीन साइज क्रमशः iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max का है. 

 

11:26 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमत

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने इस स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान कर दिया है. iPhone 15 की शुरुआत 799 डॉलर से होगी. वहीं iPhone 15 Plus की कीमत 899 डॉलर से शुरू होगी. कंपनी ने भारतीय बाजार में कीमत का ऐलान नहीं किया है. 

11:22 PM (एक वर्ष पहले)

आखिरकार आ ही गया Type-C पोर्ट

Posted by :- Abhishek Mishra

USB टाइप-सी दिया गया. कंपनी ने इस पोर्ट के साथ आखिरकार अपने फोन को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने कहा है कि इसकी मदद से आप ईयरबॉड्स, iPhone और दूसरे प्रोडक्ट्स को चार्ज कर सकेंगे. 

11:21 PM (एक वर्ष पहले)

नॉयस कैंसिलेशन और SOS फीचर

Posted by :- Abhishek Mishra

कॉल में यूज हो मशीन लर्निंग. इस फीचर की मदद से आप नॉयस कैंसिलेशन का यूज फोन पर कर सकते हैं. यानी आपके आसपास कितना भी शोर क्यों ना हो, फोन कॉल पर आपको ये शोर सुनाई नहीं देगा. कंपनी ने अपने SOS और सैलेटलाइट कॉलिंग फीचर को भी एक्सपैंड कर रही है. कंपनी ने इमरजेंसी के लिए रोड साइट असिस्टेंट फीचर को जोड़ा है, जिसकी मदद से आप इमरजेंसी अपना मैसेज सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए भेज सकेंगे. सैटेलाइट फीचर दो साल तक फ्री मिलेगा.

11:17 PM (एक वर्ष पहले)

नया डिस्प्ले, दमदार कैमरा और A16 Bionic चिपसेट मिलेगा

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल के लेटेस्ट iPhone 15 और iPhone 15 Plus में यूजर्स को नया 48MP का मेन कैमरा दिया गया है. कंपनी ने इसमें A16 Bionic चिपसेट दिया है, जो पिछले साल के प्रो वेरिएंट में मिलता था. नॉन प्रो मॉडल्स अब परफॉर्मेंस के मुकाबले ज्यादा पावरफुल होंगे. इसमें आपको बेहतर बैटरी बैकअप मिलेगा. कंपनी ने इसमें वायर और वायरलेस दोनों तरह के कनेक्टिविटी ऑप्शन को जोड़ा है. 

iPhone 15
Advertisement
11:11 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 सीरीज लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने नई आईफोन सीरीज लॉन्च कर दी है. कंपनी ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus को लॉन्च किया है. स्मार्टफोन 48MP के मेन कैमरा के साथ आएगा. इसमें आपको कई दूसरे कैमरा फीचर्स मिलेंगे. इसके साथ ही आपको नया फ्रंट डिजाइन मिलेगा. कंपनी नॉच को रिमूव करते हुए नॉन-प्रो वेरिएंट में भी डायनैमिक आईलैंड के साथ नया डिस्प्ले दिया है. यानी आपको नॉच नहीं बल्कि पंच होल कटआउट मिलेगा. 

iPhone 15
11:06 PM (एक वर्ष पहले)

कितनी होगी कीमत?

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल वॉच SE के नए मॉडल को आप 249 डॉलर की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं. वहीं ऐपल वॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और ऐपल वॉच अल्ट्रा 2 को 799 डॉलर में खरीद सकते हैं. आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं. 

11:01 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Watch Ultra 2 लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

कंपनी ने पिछले साल Apple Watch Ultra को लॉन्च किया था. ब्रांड इसका नेक्स्ट जनरेशन लेकर आई है. इसमें आपको बड़ी स्क्रीन और वॉच 9 वाले सभी फीचर्स मिलेंगे. इस पर आपको एक्सक्लूसिव वॉच फेस मिलेगा, जिसका नाम Modular Ultra है, जो दिन और रात दोनों ही कंडीशन में अलग तरह से काम करेगा. 

10:59 PM (एक वर्ष पहले)

कई नए वॉच बैंड्स देखने को मिलेंगे

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल इस बार कई नए बैंड्स अपने पोर्टफोलियो में जोड़ रही है. इसके लिए कंपनी ने Nike और दूसरी कंपनियों से कोलैब किया है. 

10:53 PM (एक वर्ष पहले)

ऐपल का बड़ा ऐलान, नेट-जीरो होगा कार्बन

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने ऐलान किया है कि उनके प्रोडक्ट्स से कार्बन जल्द ही खत्म हो जाएगा. साल 2030 तक उनके सभी प्रोडक्ट्स नेट-जीरो इम्पैक्ट ऑन नेचर का हिस्सा होंगे. यानी कंपनी कार्बन न्यूट्रल हो जाएगी. 

Advertisement
10:48 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Watch 9 सीरीज लॉन्च

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने वॉच में जोड़ा नया फीचर. अब एक हाथ से यूज कर पाएंगे वॉच. आपने जिस हाथ में वॉच पहनी है, उस हाथ के इंडेक्स फिंगर और अंगूठे को डबल टैप करके कई फीचर्स को कंट्रोल कर सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर को डबल टैप का नाम दिया है. पांच कलर में उपलब्ध होगी वॉच. 

Apple watch
10:43 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event 2023: ऐपल वॉच 9 सीरीज हुई पेश

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने इवेंट की शुरुआत करते हुए Apple Watch 9 का ऐलान कर दिया है. इसमें यूजर्स को S9 चिप देखने को मिलेगा. अब आप वॉच को यूज करके Siri से अपना हेल्थ डेटा मांग सकेंगे. शुरुआत में ये फीचर इंग्लिश और मंडारिन में उपलब्ध होगा. आप आसानी से iPhone को खोज सकेंगे. सीरीज 9 पिछले वर्जन के मुकाबले बेहतर डिस्प्ले मिलेगा.

Apple watch 9
10:36 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch Live updates: टिम कुक ने ऐपल पार्क से की शुरुआत

Posted by :- Abhishek Mishra

टिम कुक ने इवेंट की शुरुआत कर दी है. उन्होंने साफ कर दिया है कि ये इवेंट नए iPhone और वॉच पर बेस्ड होगा. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने पिछले इवेंट में लॉन्च किए गए मैकबुक और दूसरे मैक प्रोडक्ट्स के साथ ऐपल विजन प्रो पर बातचीत की है. 

10:34 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event Live Updates: ऐपल वॉच के SOS फीचर के साथ हुई शुरुआत

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने अपने लॉन्च इवेंट को शुरू कर दिया है. इवेंट की शुरुआत में कंपनी ने दिखाया है कि किस तरह के ऐपल वॉच ने लोगों की जान बचाई है. जिसकी वजह से वो आज अपने परिवार के साथ एन्जॉय कर रहे हैं. 

10:30 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event 2023 LIVE: खत्म हुआ iPhone 15 सीरीज का इंतजार

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple की iPhone 15 सीरीज का इंतजार खत्म हो गया है. कंपनी ने लॉन्च इवेंट को शुरू कर दिया है जिसे आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, YouTube समेत तमाम दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर देख सकते हैं. 

Advertisement
10:20 PM (एक वर्ष पहले)

Apple iPhone 15 launch: क्या इस बार कुछ नया करेगा ऐपल?

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने काफी वक्त से अपनी नॉन-प्रो सीरीज में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. हां, कैमरा मॉड्यूल दो साल पहले बदला गया था, लेकिन पिछली दो सीरीज यानी- iPhone 13 और iPhone 14 में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला है. इस बार कंपनी कुछ नया कर सकती है.

10:13 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch LIVE: पहले चार्जर गायब हुआ था, अब लाइटनिंग पोर्ट

Posted by :- Abhishek Mishra

इस बार आईफोन में हमें टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट देखने को मिल सकता है. सालों तक लाइटनिंग केबल और लाइटनिंग पोर्ट देने वाले ऐपल को आखिरकार टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट पर स्विच करना पड़ रहा है. इस वजग EU की वन चार्जर पॉलिसी बनी है. 

10:01 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event 2023: खत्म होने वाला है इंतजार, सिर्फ आधे घंटे में लॉन्च होंगे नए iPhones

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल के Wonderlust इवेंट में सिर्फ आधे घंटे बचे हैं. ये इवेंट भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे शुरू होगा. इस इवेंट में हमें नई आईफोन सीरीज के साथ वॉच और एयरबड्स भी देखने को मिल सकते हैं. 

9:42 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch Live updates: iPhone 15 सीरीज में क्या होगा खास?

Posted by :- Rohit Kumar

iPhone 15 सीरीज में हमें बेहतर कैमरा, टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट और कुछ दूसरे बदलाव देखने को मिल सकते हैं. डिजाइन के मामले में कंपनी कोई ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. यानी आपको वहीं पुराना डिजाइन देखने को मिल सकता है, जो iPhone 12, iPhone 13 और iPhone 14 में मिला था.

9:15 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch Live updates: कहां देख सकते हैं इवेंट को लाइव?

Posted by :- Abhishek Mishra

आप ऐपल के Wonderlust इवेंट को लाइव देख सकते हैं. कंपनी इस इवेंट को अपने आधिकारिक YouTube चैनल, ऐपल की आधिकारिक वेबसाइट और Apple TV+ App पर लाइव करेगी. 

 

Advertisement
9:08 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch LIVE: Tim Cook ने किया पोस्ट

Posted by :- Abhishek Mishra

Apple के CEO टिम कुक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया है. उन्होंने ऐपल पार्क की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है कि अब वक्त लगभग हो चुका है, जल्द ही मिलते हैं. 

 

8:30 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event Live Updates: क्या इस बार खत्म होगी iPhone mini की कहानी?

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने iPhone 12 सीरीज के साथ एक प्रयोग किया. कंपनी ने एक कॉम्पैक्ट फोन लॉन्च किया, जिसका नाम iPhone 12 Mini था. हालांकि, इस फोन को यूजर्स ने बहुत ज्यादा पसंद नहीं किया, जिसकी कंपनी को उम्मीद थी. इसके बाद कंपनी ने iPhone 13 Mini को भी लॉन्च किया, लेकिन उसे भी वैसे सफलता नहीं मिली. iPhone 14 सीरीज में कंपनी ने मिनी सीरीज को रिमूव कर दिया. कयास है कि iPhone mini को कंपनी इस साल हमेशा के लिए डिस्कंटीन्यू कर सकती है.

7:41 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event Live Updates: iPhone से होती है Apple की सबसे ज्यादा कमाई

Posted by :- Rohit Kumar

Apple के पोर्टफोलियो में iPhone, AirPods, MacBook समेत कई प्रोडक्ट हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा रेवेन्यू iPhone से जनरेट होता है. जहां 2009 में iPhone से मिलने वाला रेवेन्यू 100 बिलियन अमेरिकी डॉलर से भी कम का था, वहीं, साल 2023 के तीसरे क्वार्टर में यह Apple के टोटल रेवेन्यू का 53.36 प्रतिशत हिस्सेदार रखता है. ये जानकारी Counterpoint Research से मिली है.

7:06 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event Live Updates: iPhone 5 सबसे ज्यादा पॉपुलर सीरीज थी

Posted by :- Abhishek Mishra

ऐपल ने साल 2007 में पहला iPhone लॉन्च किया था, लेकिन उस वक्त आईफोन लोगों के लिए नया था. इसके बाद धीरे-धीरे iPhone तेजी से पॉपुलर होने लगा. iPhone 5 अब तक का सबसे ज्यादा पॉपुलर आईफोन है.

4:04 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 Launch Live updates: 16 साल पहले लॉन्च हुआ था दुनिया का पहला iPhone

Posted by :- Rohit Kumar

Steve Jobs ने 16 साल पहले यानी 9 जनवरी, 2007 को सैन फ्रांसिस्को में मैकवर्ल्ड 2007 सम्मेलन में  फर्स्ट जनरेशन iPhone पेश किया था. iPhone से पहले सैमसंग ब्लैकजैक और ब्लैकबेरी 8800 में फ्रंट साइड पर नीचे की तरफ कीबोर्ड और ऊपर की तरफ स्क्रीन दी जाती थी. First gen iPhone में 3.5 Inches का टच स्क्रीन दिया था. iPhone  में ब्लैक थीम वॉलपेपर का इस्तेमाल किया था. फर्स्ट जनरेशन iPhone  की लॉन्चिंग के दौरान कीमत $499 थी. 

Advertisement
3:44 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event 2023 LIVE: भारत में पहली बार Apple Store से मिलेंगे iPhone

Posted by :- Abhishek Mishra

भारत में हम पहले भी iPhone खरीदते रहते हैं. कोई इसके लिए ऑनलाइन चैनल चुनता था, तो कोई ऑफलाइन. ऑफलाइन मार्केट में भी लोगों को ऐपल के रिसेलर से ये फोन खरीदने होते हैं, लेकिन इस बार आप Apple Store से लेटेस्ट iPhone को खरीद सकेंगे. कंपनी मुंबई में Apple Store BKC और दिल्ली के साकेत में ऐपल स्टोर इस साल लॉन्च कर दिए हैं. iPhone 15 सीरीज को आप यहां से खरीद सकेंगे. ये अपने आप में पहली बार होगा, जब लेटेस्ट आईफोन ऐपल के स्टोर से भारत में मिलेंगे.

3:11 PM (एक वर्ष पहले)

Apple Event 2023: iPhone 15 सीरीज की संभावित कीमत

Posted by :- Munzir Ahmad

iPhone 15 की शुरुआती कीमत भारत में 80 हजार रुपये के ऊपर हो सकती है. जबकि iPhone 15 Pro मॉडल की कीमत 1 लाख रुपये से शुरू होगी. iPhone 15 Pro Max की कीमत 1.50 लाख रुपये तक जा सकती है, जबकि iPhone 14 Plus की कीमत लगभग 90 हजार रुपये से शुरू हो सकती है. 

3:07 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 की असेंबली भारत में हो रही है?

Posted by :- Munzir Ahmad

रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 की असेंबली भारत में भी हो रही है और लॉन्च के तुंरत बाद ही भारत में भारत में असेंबल किए हुए iPhone 15 मिलने लगेंगे. 

3:06 PM (एक वर्ष पहले)

भारत में लॉन्च के साथ ही मिलने लगेंगे iPhone 15 के मॉडल्स?

Posted by :- Munzir Ahmad

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार ग्लोबल लॉन्च के साथ ही भारत में भी नए आईफोन मिलने शुरू हो जाएंगे. गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली और मुंबई में ऐपल ने अपना Apple Store खोला है. इसलिए ऐसा माना जा सकता है कि बज क्रिएट करने के लिए कंपनी अपने Apple Store पर पहले दिन से iPhone 15 की बिक्री शुरू कर दे.  

3:01 PM (एक वर्ष पहले)

iPhone 15 सीरीज के चार मॉडल होंगे लॉन्च?

Posted by :- Munzir Ahmad

रिसेंट रिपोर्ट्स की मानें तो इस बार iPhone 15 के तहत टोटल 4 मॉडल्स हो सकते हैं. इनमें iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max होंगे. 

Advertisement
Advertisement