scorecardresearch
 

iPhone 16 को iPhone 15 सीरीज से भी सस्ता क्यों किया गया है लॉन्च? कंपनी की ये है प्लानिंग

iPhone 16 Pro vs iPhone 15 Pro: ऐपल अपने स्मार्टफोन्स को हर साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा कीमत पर लॉन्च करता है. ऐपल ही नहीं दूसरे ब्रांड्स भी ऐसा करते हैं, लेकिन इस बार ऐपल ने पूरी कहानी को उल्टा कर दिया है. कंपनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को पिछले साल के मुकाबले कम कीमत पर लॉन्च किया है. आइए जानते हैं डिटेल्स.

Advertisement
X
Apple iPhone 16 Pro Max
Apple iPhone 16 Pro Max

Apple ने अपने लेटेस्ट iPhones को लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने iPhone 16 सीरीज में चार नए फोन्स को लॉन्च किया है. इसमें आपको डिजाइन से लेकर फीचर्स तक के मामले में बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा. हालांकि, एक काम ऐपल से iPhone के पूरे इतिहास में पहली बार किया है.  

Advertisement

ये पहला मौका है जब कंपनी ने नए iPhone को पुराने से कम कीमत पर लॉन्च किया है. खासकर भारत में ये हुआ है. इससे पहले कंपनी ने अपने फोन्स को पिछले साल की कीमत पर ही लॉन्च किया था. यानी कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी, लेकिन इस बार तो पूरा खेल ही पलट गया. 

ऐपल ने iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पिछले साल के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max से कम कीमत पर लॉन्च किया है. कीमतों में ये अंतर थोड़ा बहुत नहीं बल्कि कई हजार रुपये का है. यानी आपको ज्यादा फीचर वाला फोन अब कम कीमत पर मिलेगा. 

यह भी पढ़ें: Apple CEO Tim Cook से मिले अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ, iPhone 16 लॉन्च इवेंट में पहुंचे

iPhone 16 Pro Max और iPhone 15 Pro Max की कीमत 

कंपनी ने iPhone 16 Pro Max को 1,44,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है. ये कीमत फोन के 256GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं iPhone 15 Pro Max को कंपनी ने पिछले साल 1,59,900 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. हालांकि, इस वक्त फोन की कीमत 1,40,999 रुपये है. ऐसे में iPhone 16 Pro Max ज्यादा बेहतर विकल्प है. 

Advertisement
iPhone 16

iPhone 16 Pro और iPhone 15 Pro की कीमत 

भारत में iPhone 16 Pro की कीमत 1,19,900 रुपये से शुरू होती है. वहीं iPhone 15 Pro को कंपनी ने 1,34,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था. यानी ये फोन 15 हजार रुपये ज्यादा कीमत पर लॉन्च हुआ था. फिलहाल ये फोन 1,09,900 रुपये की कीमत पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर मिल रहा है. 

iPhone 16

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

प्रो वेरिएंट्स में आपको अब बड़ी डिस्प्ले मिलती है. iPhone 16 Pro में 6.3-inch की स्क्रीन मिलेगी, वहीं Pro Max वेरिएंट में 6.9-inch का डिस्प्ले दिया गया है. दोनों ही मॉडल्स पतले बेजल के साथ आते हैं. दोनों ही फोन्स में 48MP + 12MP + 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं फ्रंट में 12MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: 37,999 रुपये में मिल रहा ये iPhone, डिजाइन iPhone 16 की तरह

ये स्मार्टफोन्स A18 Pro चिपसेट पर काम करते हैं. इसमें आपको कैप्चर बटन अलग से दिया गया है, जिसकी मदद से आप कैमरा फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं. इनमें आपको 25W की वायरलेस चार्जिंग और 4.5W की रिवर्स वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement