अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने गूगल क्रोम वेब ब्राउजर स्टोर पर ऑफिशियल iCloud Passwords एक्सटेंशन लॉन्च कर दिया है. ये ऐड-ऑन विंडोज और मैक यूजर्स के लिए क्रोम ब्राउजर पर अब उपलब्ध होगा.
इस फीचर के तहत iCloud कीचेन में सेव्ड पासवर्ड को क्रोम ब्राउजर पर यूज और सिंक करने की परमिशन दिया जाएगा. गौरतलब है कि ये फीचर उन यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद होगा जो ऐपल डिवाइसेज में iCloud कीचेन को अपने पासवर्ड मैनेजर के तौर पर इस्तेमाल करते आए हैं.
क्रोम में दिए गए इस एक्स्टेंशन से यूजर्स आसानी से विंडोज और मैक डिवाइस पर स्विच कर सकते है. इससे क्रोम या सफारी ब्राउजर पर भी आसानी से स्विच किया जा सकता है.
ऐपल ने ये भी कहा है कि यूजर अगर क्रोम पर कोई पासवर्ड सेव करता है तो iCloud पासवर्ड उसे आईक्लाउड कीचेन में भी सेव कर देता है. जिससे इस पासवर्ड को ऐपल डिवाइस पर भी ऐक्सेस किया जा सकता है.
iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन क्रोम वेब स्टोर पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इसे क्रोम वेब स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.
ये विंडोज और मैक दोनों के लिए उपलब्ध है. ये क्रोम एक्सटेंशन से आप क्रोम में वो पासवर्ड यूज कर पाएंगें. जिसे आपने अपने ऐपल डिवाइस के सफारी ब्राउजर पर बनाया था. ये क्रोम के iCloud पासवर्ड एक्सटेंशन में बनाए गए पासवर्ड को ऐपल डिवाइस पर भी दिखाएगा.
अब आपके पासवर्ड आपके iPhone और आपके विंडोज कंप्यूटर दोनों पर आसानी से एक्सेस किए जा सकते हैं. जब आप नए पासवर्ड बनाएंगे तो उन्हें सिंक भी किया जाएगा. अपने पासवर्ड मैनेजर के रूप में iCloud Keychain का उपयोग करने वालों के लिए ही ये एक्सटेंशन उपयोगी है.