scorecardresearch
 

Apple M1 प्रोसेसर के साथ MacBook Air, Pro और Mac Mini लॉन्च

Apple ने एक बड़ा फ़ैसला लेते हुए MacBook Pro, MacBook Air और Mac mini को इन हाउस प्रोसेसर Apple M1 के साथ लॉन्च कर दिया है. इसके साथ कंपनी ने बड़े दावे भी किए हैं.

Advertisement
X
Apple M1 बेस्ड MacBook Air, MacBook Pro, Mac Mini
Apple M1 बेस्ड MacBook Air, MacBook Pro, Mac Mini
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Apple ने इन हाउस प्रोसेसर Apple M1 के साथ नए लैपटॉप्स लॉन्च किए हैं.
  • दशकों से कंपनी अपने कंप्यूटर्स में इंटेल प्रोसेसर देती आई है, पहली बार हुआ ये बदलाव

Apple ने अपने स्पेशल इवेंट One More Thing के दौरान नए MacBook लॉन्च किए हैं. लंबे समय से कंपनी अपने कंप्यूटर्स इंटेल प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर रही थी, लेकिन पहली बार ऐपल ने इन हाउस प्रोसेसर पेश किया है.

Advertisement

Apple का नया इन हाउस प्रोसेसर को Apple M1 कहा जाएगा जो ARM बेस्ड है. Apple M1 के साथ कंपनी ने MacBook Pro 13 इंच, MacBook Air और Mac mini लॉन्च किया है.

आपको बता दें कि WWDC के दौरान कंपनी ने ये साफ़ कर दिया था कि इंटेल प्रोसेसर वाले MacBook को अभी बंद नहीं किया जाएगा.

Apple के पहले Apple M1 चिपसेट की बात करें तो इसमें 8 कोर्स दिए गए हैं जिनमें चार हाई पावर और चार पावर इफिशिएंट कोर दिए गए हैं. इसके साथ इमेज सिग्नल प्रोसेसर और कस्टम GPU भी दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक़ इसमें न्यूरल इंजन और सिक्योर एन्क्लेव भी दिया गया है. इस कंपनी ने 5 नैनोमीटर प्रोसेस पर तैयार किया है.

क़ीमत

भारत में Apple M1 चिपसेट के साथ MacBook Air 256GB वेरिएंट की कीमत 92,900 रुपये होगी, जबकि 512GB वेरिएंट 1,17,900 रुपये में मिलेगा.

Advertisement

MacBook Pro 13 इंच की के 256GB वेरिएंट की क़ीमत 1,22,900 रुपये होगी. जबकि 512GB वेरिएंट 1,42,900 रुपये में बेचा जाएगा. इंटेल बेस्ड MacBook भी मिलते रहेंगे.

Mac mini की क़ीमत की बात करें तो इसका 256GB वेरिएंट 64,900 रुपये में मिलेगा. जबकि 512GB मॉडल को 84,900 रुपये में ख़रीद सकते हैं. Mac mini के भी इंटेल वेरिएंट की बिक्री जारी रहेगी.

Apple M1 चिपसेट में क्या है ख़ास

लॉन्च इवेंट के दौरान ऐपल के सीईओ टिम कुक ने नए चिपसेट के बारे में काफ़ी कुछ बताया है. दशकों से कंपनी iPhone को अपने चिपसेट के साथ बेच रही है और Apple M1 बनाने में भी कई साल लगे हैं.

Apple ने दावा किया है Apple M1 बेस्ड MacBook पिछले साल बेचे गए 98% पीसी और लैपटॉप से फास्ट होगा. पिछले साल लॉन्च किए गए MacBook Air के मुताबिक ये 3.5 गुना तेज और इसमें 5 टाइम्स बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलेंगे.

Apple M1 में 8 कोर्स दिए गए हैं. दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे तेज़ वर वॉट काम करने वाला CPU है. इसकी खासियत ये होगी कि लैपटॉप की वेक स्पीड बढ़ेगी और जैसे ही ओपन करेंगे ये चालू हो जाएगा. बैटरी लाइफ भी ज्यादा होने का दावा किया गया है.

Advertisement

Apple ने कहा है कि M1 चिपसेट वाले मैकबुक में किसी भी मैकबुक के मुक़ाबले ज़्यादा बैटरी बैकअप मिलेगी. वायरलेस वेब ब्राउज़िंग में 15 घंटे की बैकअप, 18 घंटे वीडियो प्लेबैक मिलेगा. चूँकि मैकबुक में फ़ैन नहीं होगा इसलिए नॉयज भी नहीं करेगा.

देखें: आजतक LIVE TV

डिज़ाइन के मामले में कुछ ख़ास बदलाव नहीं किए गए हैं. MacBook Air में 13.3 इंच की 2560X1600 रेटिना डिस्प्ले दी गई है. बैकलिट मैजिक कीबोर्ड है और 16GB तक रैम और 2TB तक स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है.

कनेक्टिविटी के लिए हेडफ़ोन जैक, वाईफ़ाई 6, थंडरबोल्ट 3 और USB 3.1 दिया गया है. इसके साथ 720p कैमरा दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये M1 बेस्ड मैक MacOS Big Sur के साथ बेहतर तरीके से काम करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement